IPO के 6 महीने बाद ही मालिक ने बेच दी 20% हिस्सेदारी, बुरी तरह गिरे इस रिटेल कंपनी के शेयर, क्या कह रहे एक्सपर्ट
Vishal Megamart Share Price Down विशाल मेगामार्ट की प्रमोटर यूनिट समयत सर्विसेज एलएलपी ने एक ब्लॉक डील में 10488 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी के शेयर 115.49 रुपये पर खुले और 113.50 रुपये का निचला स्तर छुआ। फिलहाल शेयर 117.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज रिटेल चैन कंपनी विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में कंपनी के स्टॉक्स 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। खबर है कि विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद आई है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कंपनी की प्रमोटर यूनिट समयत सर्विसेज एलएलपी ने एक ब्लॉक डील में 10,488 करोड़ रुपये में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
डिस्काउंट प्राइस पर ब्लॉक डील
आज बाजार खुलने से पहले ब्लॉक डील विंडो में, कंपनी के लगभग 91 करोड़ शेयर या 20.2 प्रतिशत इक्विटी का सौदा 115 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ। यह भाव शेयर की पिछली क्लोजिंग से करीब 8 प्रतिशत का डिस्काउंट दर्शाता है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 115.49 रुपये पर खुले और 113.50 रुपये का निचला स्तर छुआ। फिलहाल शेयर 117.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
प्रमोटर्स की ओर से शेयरों की बिक्री प्री-आईपीओ शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि समाप्त होने के ठीक बाद हुई, जिससे कंपनी की 56% इक्विटी (₹30,000 करोड़ से अधिक मूल्य के 256.2 करोड़ शेयर) ट्रेडिंग के लिए पात्र हो गई। विशाल मेगा मार्ट का शेयर दिसंबर 2024 में लिस्ट होने के बाद से आईपीओ प्राइस ₹78 से 60% ऊपर ट्रेड कर रहा है।
शेयरों पर एक्सपर्ट ने क्या कहा
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा कि, विशाल मेगामार्ट के शेयरों में तगड़ी गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में निकट अवधि में 118-122 रुपये के प्राइस रेंज में शेयर रहेंगे। अगर शेयर 125 रुपये के ऊपर जाते हैं तो इनमें अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की ओर 114 रुपये का स्तर,शेयरों के लिए बड़ा सपोर्ट जोन है।
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर, समयत सर्विसेज़ के पास फर्म में लगभग 74.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एफआईआई और डीआईआई के पास क्रमशः 7 प्रतिशत और 12.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि विशाल मेगा मार्ट में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 6.2 प्रतिशत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।