Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Jainik Power का IPO, निवेशकों को हुआ इतने रुपये का नुकसान

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:16 AM (IST)

    आज 17 जून मंगलवार को Jainik Power and cables IPO की लिस्टिंग हुई है। ये आईपीओ NSE Emerge पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है। इसका प्राइस बैंड 100 रुपये स लेकर 110 रुपये था। 12 जून को इस आईपीओ में निवेश करने का आखिरी अवसर था। आइए जानते हैं कि Jainik IPO से निवेशकों कितना नुकसान हुआ।

    Hero Image
    Jainik Power IPO NSE पर निराशाजनक लिस्टिंग, निवेशकों को नुकसान

     नई दिल्ली। Jainik Power and cables IPO आज NSE Emerge पर लिस्ट हुआ है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी निराशाजनक रहा है। इससे ही आईपीओ की खराब लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा था। ये आईपीओ 82 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट (Jainik Power Listing Price) हुआ है। जबकि इसका इश्यू प्राइस 110 रुपये था। निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये का नुकसान हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों को कुल इतना हुआ नुकसान?

    Jainik Power and cables IPO का लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। निवेशकों को ये आईपीओ लेने के लिए न्यूनतम 1,32,000 रुपये निवेश करने थे। इसका प्राइस बैंड 100 से 110 रुपये का है। वहीं इसका इश्यू प्राइस 110 रुपये का रहा। हालांकि ये आईपीओ 82 रुपये पर लिस्ट हुआ, इसे खरीदने से निवेशकों को 33,600 रुपये का नुकसान हुआ है।

    कितनी है अभी Jainik Power शेयर की कीमत?

    सुबह 10.44 बजे Jainik Power के एक शेयर की कीमत 85.80 रुपये चल रही है। इसमें अभी 3.80 रुपये प्रति शेयर या 4.03 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    ये आईपीओ भी हुआ आज लिस्ट

    Jainik Power के अलावा Groww Mutual fund कंपनी का आईपीओ भी आज लिस्ट हुआ है। Groww Mutual fund के शेयर की कीमत सुबह 10.55 बजे 10.09 रुपये चल रही है। इसमें 0.90 फीसदी का उछाल है। इसका इश्यू प्राइस 10 रुपये रहा।

    यह भी पढ़ें:-IPO News: आखिरी मौका, इस आईपीओ में मिल रहा है लगभग ₹60 GMP, यहां देखें पूरी डिटेल

     

    comedy show banner
    comedy show banner