IPO News: आखिरी मौका, इस आईपीओ में मिल रहा है लगभग ₹60 GMP, यहां देखें पूरी डिटेल
IPO News ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अपने प्रीमियम के चलते ही निवेशकों का ध्यान अपनी और खींच रहा है। सुबह 8.32 बजे इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (Oswal Pump IPO GMP Today) 56 रुपये दर्ज किया गया है। Oswal Pump IPO में निवेश का आज आखिरी मौका बचा है। निवेशक आज यानी 17 जून शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली। Oswal Pump ने 13 जून को अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर शुरू किया था। आज इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने का आखिरी मौका है। ये मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी (Oswal Pump IPO GMP Today) सुबह 8.40 बजे 56 रुपये दर्ज किया गया है। ग्रे मार्केट में प्रीमियम बदलते रहते हैं।
अब तक कितने लोगों ने किया Subscribe?
कल यानी 16 जून तक Oswal Pump IPO को कुल 2,61,58.080 सब्सक्रिप्शन मिल चुके हैं, ये ऑफर साइज का 1.61 गुना है। इसके साथ ही 91,74,408 रिटेल निवेशकों ने 16 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए अनुरोध किया है। कंपनी आईपीओ जारी कर 1387.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Oswal Pump IPO के बारे में बेसिक जानकारी
- प्राइस बैंड- 584 रुपये से लेकर 614 रुपये
- लॉट साइज- 24 शेयर
- न्यूनतम निवेश- 14,736 रुपये (एक लॉट)
- अधिकतम निवेश- 1,91,568 रुपये (13 लॉट)
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Oswal Pump IPO Price Band) 584 रुपये से लेकर 614 रुपये है। खुदरा निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 24 शेयर्स (Oswal Pump IPO lot Size) लेने होंगे। इसका मतलब हुआ कि न्यूनतम (14,736 रुपये निवेश करने होंगे। वहीं इसमें 1,91,568 रुपये यानी 13 लॉट या 312 शेयर्स अधिकतम निवेश रखा गया है।
कौन है Registrar?
Oswal Pump IPO का Registrar Mufg Intime India Private Limited को रखा गया है।
अलॉटमेंट कब तक होगी?
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार Oswal Pump IPO की अलॉटमेंट 18 जून तक हो सकती है। इसका अर्थ हुआ कि निवेशकों कल यानी 18 जून, बुधवार तक पता चल जाएगा कि उन्हें ये आईपीओ मिला है या नहीं।
वहीं कोई भी आईपीओ अलॉट होते ही एक हफ्ते के अंतराल में NSE और BSE पर लिस्ट हो जाता है।
किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट दो तरीके से चेक की जा सकती है। पहला उस आईपीओ के Registrar की वेबसाइट पर और दूसरा जिस भी एक्सचेंज में वे आईपीओ लिस्ट होने वाला है, उस पर चेक कर सकते हैं।
Registrar से कैसे करें अलॉटमेंट चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Mufg यानी इस आईपीओ के Registrar की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां Select Company में कंपनी का नाम चुनें।
स्टेप 3- अब नीचे वाले ऑप्शन पर पैन नंबर, एप्लीकेशन नंबर या दिए गए विकल्प में से कोई एक चुनें।
स्टेप 4- इसके बाद ऊपर चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5- अंत में आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपके सामने अलॉटमेंट स्टेटस आ जाएगा।
इस तरह से आप आसानी से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।