Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPF Passbook: Umang ऐप पर एक क्लिक में देख पाएंगे अपनी पासबुक, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 06:30 PM (IST)

    अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना एक समय मुश्किल काम माना जाता था लेकिन अब आप इसे चुटकियों में कर सकते हैं। सरकार की ओर से जारी उमंग ऐप और ईपीएफओ मिस्ड कॉल नंबर/टोल-फ्री नंबर के जरिए आप कैसे ई-पासबुक चेक कर सकते हैं आज हम आपको बड़ी ही आसान शब्दों में इसके बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी जानकारी।

    Hero Image
    EPF Passbook in one click on Umang app, know step by step process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हर कर्मचारी की सैलरी से कटने वाली कुछ राशि जो उनके पीएफ खाते में जमा होती है उसे ईपीएफओ द्वारा प्रबंध किया जाता है। अगर कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जमा पैसों को देखना चाहते हैं तो अब एक क्लिक कर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए अब आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा आप इसे उमंग एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने ईपीएफ पासबुक को देख सकते हैं। आपको बस अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) को अपने साथ रखना होगा।

    कैसे चेक करें अपना पासबुक?

    ईपीएफओ ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसे ईपीएफओ ने यूजर्स को

    उमंग एप्लिकेशन के जरिए पासबुक कैसे देखें यह बताया है।

    • आपकाे सबसे पहले आपको उमंग ऐप के अंदर ईपीएफओ को सर्च करना होगा।
    • अगले स्टेप में आप View Passbook पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आप Get OTP पर क्लिक करें और फिर Submit OTP पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपना Member ID को चुने और ई-पासबुक डाउनलोड करें।

    क्या है उमंग ऐप?

    उमंग एकमात्र आधिकारिक ऐप है जहां आप एक ही ऐप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

    इससे व्यक्तियों को आधार, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), एबीएचए स्वास्थ्य योजना और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जैसी राज्य और केंद्र सरकार की सेवाओं तक पहुंचने में मदद मिलती है।

    उमंग ऐप उपयोगकर्ताओं को अन्य चीजों के अलावा अपने पीएफ बैलेंस की जांच करने, निकासी दावा दायर करने, यूएएन के लिए आवेदन करने, दावे की स्थिति की जांच करने और जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है।

    मिस कॉल से भी चेक कर सकते हैं ईपीएफ बैलेंस

    यदि आप यूएएन साइट पर पंजीकृत हैं, तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते की जानकारी, आधार और पैन आपके यूएएन में शामिल हैं। इस सुविधा के लिए आप अपने नियोक्ता से इसका अनुरोध कर सकते हैं।