Move to Jagran APP

EPF E-Nomination: ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी भरने पर मिलते हैं ये तीन फायदे, तुरंत अपडेट करें अपना EPFO खाता

EPF E-Nomination Benefits of Filing Online Nomination ईपीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन भरने पर आपको कई सारे फायदे जैसे पेपरलैस और जल्द क्लेम सेटलमेंट आदि मिलते हैं। आप इसे आसानी से स्वंय ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Mon, 08 May 2023 08:50 AM (IST)Updated: Mon, 08 May 2023 08:50 AM (IST)
EPF E-Nomination: ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी भरने पर मिलते हैं ये तीन फायदे, तुरंत अपडेट करें अपना EPFO खाता
EPF E-Nomination Benefits: Online paperless claim settlement, pf, Pension and Insurance

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation - EPFO) की संगठन की ओर से सभी सदस्यों को ई-नॉमिनेशन (e-nomination)  भरने के लिए कहा जा रहा है। ईपीएफओ का कोई भी सदस्य आसानी से ऑनलाइन ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकता है और इसके लिए नियोक्ता से किसी प्रमाणपत्र की भी जरूरत नहीं होती है।

loksabha election banner

EPFO e-nomination भरने के फायदे

  • ईपीएफओ के सदस्य की मृत्यु पर क्लेम ऑनलाइन ही मिल जाता है।
  • ईपीएफ खाते में जमा पैसा, पेंशन और इंश्योरेंस (7 लाख तक का) का लाभ बिना किसी परेशानी के वैध उत्तराधिकारी को मिल जाता है।
  • आपके क्लेम का पेपरलैस और जल्द सेटलमेंट हो जाता है।

EPFO में e-nomination भरने के दौरान ध्यान देने योग्य बातें

  • आपका UAN एक्टिव और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • साथ ही प्रोफाइल फोटो और पता अपडेट होना चाहिए।
  • नॉमिनी का स्कैन किया हुआ फोटो होना चाहिए।
  • आधार, IFSC के साथ बैंक अकाउंट नंबर और पता होना चाहिए।

कैसे EPFO UAN पोर्टल पर ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन भरें?

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • UAN पोर्टल पर लॉग-इन करें।
  • Manage टैब में जाकर E-Nomination का चयन करें।
  • इसके बाद Provide Details टैब पर जाएं और Save पर क्लिक करें।
  • फिर फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए Yes पर क्लिक करें। जैसे- आधार, नाम, जन्मतिथि, लिंग, रिलेशन, पता, बैंक अकाउंट की जानकारी (वैकल्पिक) और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें।
  • यहां आपको फोटो भी अपलोड करना होगा और इसका साइज 100KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • फिर नॉमिनी की जानकरी भरें। आप एक से ज्यादा नॉमिनी अपने ईपीएफ खाते में ऐड कर सकते हैं।
  • सभी जानकारी भरने के बाद 'Save EPF Nomination' पर क्लिक करें।
  • आधार आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए E-Sign करें।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.