Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हद कर दी! 1 पैसे का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, शर्म से डूब गए निवेशक!

    एक फाइनेंस और इनवेस्टमेंट कंपनी Enbee Trade and Finance ने अपने निवेशकों को एक पैसे का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद एक सवाल जो निवेशकों के मन में उठ सकता है कि आखिर एक पैसे का डिविडेंड कौन देता है भाई! हालांकि कंपनी ने प्रति शेयर की फेस वैल्यू के अनुसार सही डिविडेंड दिया है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    1 पैसे का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, शर्म से डूब गए निवेशक!

    नई दिल्ली। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा डिविडेंड का इंतजार रहता है। बहुत सी कंपनियां अपने शेयरधारकों को भर-भरकर डिविडेंड देती हैं। लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपनी फेस वैल्यू के हिसाब से डिविडेंड तो अच्छा देती हैं। लेकिन निवेशकों को हंसी आ जाती है। एक कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1 पैसे का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस कंपनी का नाम है एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड (ENBEE TRADE AND FINANCE LIMITED)। कंपनी ने डिविडेंड देने की सूचना एक प्रेस रिलीज में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Oswal Pumps की लिस्टिंग में भगवा पहन NSE की घंटी बजाने क्यों पहुंचे बाबा रामदेव, गुप्ता परिवार से क्या है कनेक्शन

    एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड ने प्रेस रिलीज में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) ने शुक्रवार, 20 जून, 2025 को की बैठक में  प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.01 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

    कब है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

    एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट  26 जून, 2025 है। कंपनी के बोर्ड की बैठक शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली। इस बैठक में कई फैसले लिए गए।

    कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन?

    20 जून को कंपनी का शेयर 1.01 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ। और यह 0.94 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को इसका हाई 1.01 रुपये रहे। एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 1.71 रुपये के स्तर पर गया। वहीं, एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड का 52 वीक लो 0.57 रुपये रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 53.74 करोड़ रुपये है।

    1985 में स्थापित, एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के बिजनेस में है। वित्त वर्ष 22 में, कंपनी ने वित्तीय परिसंपत्तियों पर ऋण पर ब्याज आय से राजस्व अर्जित किया, जिसे परिशोधित लागत पर मापा गया

    यह भी पढ़ें-ITR Filing 2025: इन तरीकों से हो रही आपकी कमाई तो भूलकर भी खुद से न भरें आईटीआर? लग सकती है बड़ी चपत

    एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के सकारात्मक पहलुओं की बात करें तो इसके शेयर अपने बुक वैल्यू से 0.68 गुना पर कारोबार कर रहा है। कंपनी से अच्छी तिमाही की उम्मीद है।

    वहीं, इसके नकारात्मक पहलुओं की बात करें तो पिछली तिमाही में प्रमोटर होल्डिंग में कमी आई है। पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 7.76% रहा है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)