Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने Apple-OpenAI के खिलाफ खोला मोर्चा, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

    एलन मस्क (Elon Musk Net Worth) की xAI ने एप्पल और ओपनएआई पर मुकदमा दायर किया है जिसमें उन पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी योजना चलाने का आरोप लगाया गया है। xAI का आरोप है कि एप्पल और ओपनएआई ने स्मार्टफोन और एआई मार्केट में एकाधिकार बनाए रखने के लिए साठगांठ की है। xAI ने एप्पल पर अपने ऐप स्टोर में जेनेरेटिव एआई चैटबॉट प्रतियोगियों को प्राथमिकता न देने का आरोप भी लगाया।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क ने ओपनएआई और एप्पल पर मुकदमा किया

    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की xAI ने सोमवार को एप्पल (Apple) और ओपनएआई (OpenAI) पर मुकदमा कर दिया है और दोनों पर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रतिद्वंद्वियों को नाकामयाब करने के लिए "प्रतिस्पर्धा-विरोधी योजना" (Anticompetitive Scheme) चलाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क के एआई स्टार्टअप xAI और इसके सोशल नेटवर्क बिजनेस X द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एप्पल और ओपनएआई ने स्मार्टफोन और जनरेटिव एआई मार्केट में एकाधिकार बनाए रखने के लिए "सांठगांठ" की है।

    पक्षपात का लगाया आरोप

    xAI की तरफ से दायर किए गए मुकदमे में एप्पल पर अपने ऐप स्टोर रैंकिंग में सुपर ऐप्स और जेनेरेटिव एआई चैटबॉट प्रतियोगियों (जैसे कि xAI के Grok) को प्राथमिकता न देने का आरोप लगाया गया है। जबकि एप्पल प्रोडक्ट्स में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को इंटीग्रेट करके ओपनएआई को तरजीह दी गई है।

    ओपनएआई ने बताया उत्पीड़न

    टेक्सास के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय में की गयी शिकायत के अनुसार "अपने स्मार्टफोन एकाधिकार की रक्षा के लिए एक हताश प्रयास में, एप्पल ने उस कंपनी के साथ हाथ मिला लिया है, जिसे एआई में कॉम्पिटिशन और इनोवेशन को बाधित करने से सबसे अधिक लाभ होता है''। ये बात ओपनएआई के लिए की गयी है, जो जनरेटिव एआई चैटबॉट्स के बाजार में एकाधिकारवादी है।

    वहीं इस मुकदमे के जवाब में ओपनएआई के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यह शिकायत एलन मस्क के उत्पीड़न के चल रहे पैटर्न के अनुरूप है।

    ये भी पढ़ें - PMO से संभावित राहत की खबर पर भागने वाले Vi Share पर निवेशकों को फिर मिला झटका, सीधे 10 फीसदी टूटे शेयर

    मस्क ने दी थी धमकी

    मस्क ने इस महीने की शुरुआत में एप्पल पर "स्पष्ट अविश्वास-विरोधी उल्लंघन" का मुकदमा करने की धमकी दी थी और एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कंपनी "इस तरह से व्यवहार कर रही है जिससे ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर 1 तक पहुंचना असंभव हो गया है।"

    मस्क ने ओपनएआई और अन्य लीडिंग चैटबॉट कंपनियों के साथ मुकाबला करने के लिए 2023 में xAI लॉन्च किया था।