सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple, Tim Cook और फ्री स्पीच... Elon Musk ने ट्वीट्स के जरिए साधे कई निशाने

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 12:43 PM (IST)

    Elon Musk ने ट्विटर पर फ्री स्पीच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इसे सभ्यता के लिए भविष्य की लड़ाई बताया। इसके साथ कहा कि ऐपल ऐप स्टोर से ट्व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Elon Musk tweets for free speech on twitter

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद नए बास एलन मस्क लगातार फ्री स्पीच को लेकर बयान दे रहे हैं। मस्क ने अब फ्री स्पीच को सभ्यता के लिए भविष्य की लड़ाई बताया है। साथ ही कहा कि अगर अमेरिका में भी फ्री स्पीच खत्म हो जाती है, तो अत्याचार ही सब कुछ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने ट्वीट किया कि यह (फ्री स्पीच) सभ्यता के लिए भविष्य की लड़ाई है। अगर अमेरिका में भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खो जाती है, तो अत्याचार ही सब कुछ होगा। बता दें, मस्क ने ये एक ट्वीट के जवाब में कहा, जिसमें उनकी फ्री स्पीच को लेकर प्रतिबद्धता की बात कही गई थी।

    जल्द प्रकाशित होंगी ट्विटर फाइल्स

    इससे पहले मस्क ने एक ट्वीट कर कहा था कि जल्द वह फ्री स्पीच को दबाने को लेकर ट्विटर पर 'ट्विटर फाइल्स' प्रकाशित करेंगे, जिससे जनता को इस बात की जानकारी हो कि कंपनी में पहले क्या चल रहा था। अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट कंपनी की ओर से बैन कर दिया गया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे।

    ऐपल ऐप से हटाने की धमकी

    मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐपल, ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दे रहा है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐपल ने ट्विटर पर ज्यादातर विज्ञापनों को देना बंद कर दिया है और पूछा क्या वे अमेरिका में फ्री स्पीच से नफरत करते हैं। वहीं, एक अन्य ट्विटर में ऐपल के सीईओ टिम कुक को टैग करते हुए लिखा था कि 'यहां क्या हो रहा है?' हालांकि मस्क की ओर से की इस टिप्पणी का टिम कुक और न ही ऐपल की ओर से कोई जवाब दिया गया।

    ये भी पढ़ें-

    Kanya Sumangala Yojana: जन्म से लेकर विवाह तक बेटियों का पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार, करना होगा बस इतना काम

    Forbes India Rich List 2022: 800 बिलियन डॉलर पहुंची भारत में अमीरों की संपत्ति, टॉप 10 में ये लोग शामिल

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें