नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। India's Top 10 Richest People List फोर्ब्स इंडिया की ओर से 2022 में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। Forbes India's 100 richest list 2022 में बताया गया कि इस साल भारत में 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 25 बिलियन डॉलर बढ़कर 800 बिलियन डॉलर हो गई है, जबकि भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 385 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।
अरबपति कारोबारियों की संपत्ति में इजाफा ऐसे समय पर हुआ है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, देश के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत है।
देश के 10 सबसे अमीर व्यक्ति
अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी का नाम इस लिस्ट में शीर्ष पर है। 2021 में उन्होंने अपनी संपत्ति को तीन गुना किया था और 2022 में उन्होंने अपनी संपत्ति को दोगुना कर 150 बिलियन कर लिया है। इतनी संपत्ति के साथ वह देश के सबसे अमीर व्यक्ति है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 88 बिलियन डॉलर के संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 2013 के बाद यह पहली बार है जब मुकेश अंबानी का नाम अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर आया है। तीसरा नाम डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी का है उनके पास 27.60 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।
चौथे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख सायरस पूनावाला (21.50 बिलियन डॉलर), पांचवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक शिव नादर (21.4 बिलियन डॉलर), छठें नंबर पर ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल (16.4 बिलियन डॉलर), सातवें नंबर पर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी (15.5 बिलियन डॉलर), आठवें नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स (15.2 बिलियन डॉलर), नौवें नंबर आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (15 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर 14.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बजाज परिवार है।
ये भी पढे़ं-
गलत खाते में हो गया है UPI पेमेंट तो ऐसे पा सकते हैं रिफंड; जानें क्या है इसका तरीका