सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में Gautam Adani लेंगे अमीरों की सूची में Elon Musk की जगह? दोनों की संपत्ति में हर दिन कम हो रहा अंतर

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 05:30 PM (IST)

    Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गौतम अदाणी और एलन मस्क की संपत्ति का अंतर लगातार घटता जा रहा है। एलन मस्क की संपत्ति में एक साल में 133 अरब ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    when Gautam Adani Become no 2 richest person in the world (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।Bloomberg Billionaires Index दुनिया के अमीरों की सूची में जल्द बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और तीसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की संपत्ति में अंतर लगातार कम होता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति गिरकर 137 अरब डॉलर रह गई है, जोकि नवंबर 2021 में 340 अरब डॉलर थी। वहीं, गौतम अदाणी की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है और अब 121 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस तरह मस्क और अदाणी की संपत्ति में अंतर मात्र 16 अरब डॉलर का रह गया है।

    मस्क और अदाणी की संपत्ति में कम हो रहा अंतर

    पिछले एक साल की बात करें तो अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी की संपत्ति में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वहीं, दूसरी तरफ मस्क की संपत्ति की 133 अरब डॉलर गिर गई है। मस्क प्रतिदिन औसत 0.36 अरब डॉलर खो रहे हैं और अदाणी की संपत्ति में प्रतिदिन औसत 0.12 अरब डॉलर का इजाफा हो रहा है। इस हिसाब से देखे तो अगले पांच हफ्तों या फिर 35 दिनों में अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

    2022 रहा अदाणी के लिए ड्रीमरन

    गौतम अदाणी की संपत्ति में इजाफा होने की बड़ी वजह उनकी कंपनियों के शेयरों की कीमत में इजाफा होना है। पिछले एक साल की बात की करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 122 प्रतिशत, अदाणी पावर का शेयर 185 प्रतिशत, अदानी विल्मर का शेयर 105 प्रतिशत, अदाणी टोटल का शेयर 91 प्रतिशत बढ़ चुका है। पिछले तीन सालों में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप नौ गुना बढ़कर 17.9 लाख करोड़ हो गया है। आज के समय टाटा और रिलायंस के बाद अदाणी ग्रुप देश का सबसे बड़ा कारोबारी ग्रुप है।

    2022 में मस्क को लगा झटका

    2021 में मस्क के लिए काफी अच्छा रहा था। इस साल उनकी संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। साथ ही उनकी कंपनी टेस्ला ने एक ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया था और ऐपल, गूगल और अमेजन के साथ ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप की लिस्ट में शामिल हो गई थी, लेकिन 2022 में दुनिया में टेक शेयरों में गिरावट आने के बाद टेस्ला के शेयर भी तेजी से गिरने लगे और पिछले एक साल में टेस्ला के शेयर 70 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। इस कारण मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट हुई है।

    ये भी पढे़ं-

    धड़ाम हुए इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर पांच फीसद का नुकसान

    लोन लेने वालों पर फिर बढ़ा EMI का बोझ, इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें