इस मल्टीबैगर स्टॉक में FII हुए फिदा, खरीद डाली बड़ी हिस्सेदारी; 1 साल में 340 फीसदी का मिला रिटर्न
Dugar Housing Development शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। इस बीच हमने एक ऐसा स्टॉक चुना है जिसमें जून महीने में विदेशी निवेशक (FII) ने जमकर खरीददारी की है। यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर भी साबित हुआ है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। इस बीच हमने एक ऐसा स्टॉक चुना है जिसने जून महीने में विदेशी निवेशक (FII) को अपनी तरफ मोह लिया है। दरअसल हम आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक दुगर हाउसिंग डेवलपमेंट्स (Dugar Housing Developments) के बारे में बता रहे हैं। स्क्रीनर डॉट इन के डेटा के मुताबिक इस पर जून महीने में FII ने 22 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। दुगर हाउसिंग डेवलपमेंट्स के शेयर के ताजा अपडेट की बात करें तो यह आज 2 फीसदी की तेजी के साथ 53.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: HAL Dividend News: क्या HAL फिर देगी 33 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को हो जाएगा साफ, बनेगा इतिहास?
1 साल में दिया 340 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
दुगर हाउसिंग डेवलपमेंट्स स्मॉल कैप कंपनी है। इसके शेयर पिछले 5 दिनों में 8.19 फीसदी तक उछल चुके हैं। वहीं 1 महीने में स्टॉक ने 92.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में यह 244.94 फीसदी तक उछल चुके हैं। वहीं एक साल में इस स्टॉक ने 339.48% का रिटर्न दिया है। 5 साल में यह 755.24% तक उछल चुका है।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
स्क्रीनर डॉट इन के डेटा के अनुसार जून 2025 में प्रोमटर्स की हिस्सेदारी इसमें 1.48, FII की 22 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डर की 76.52 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: मार्केट बंद होने के बाद किटकैट बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, स्टॉक पर कल दिख सकता है एक्शन
क्या करती है कंपनी
गर हाउसिंग डेवलपमेंट्स की शुरुआत 1992 में हुई थी। यह प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम करती है। डीएचडीएल चेन्नई और उसके आसपास आवासीय परिसरों के विकास का काम करती है। इसके अधिकांश प्रोजेक्ट वित्तीय संस्थानों द्वारा ग्राहकों को आवास ऋण के लिए स्वीकृत किए गए थे। कंपनी अब टाउनशिप विकास, किफायती घरों आदि में रणनीतिक भागीदारों/निवेशकों की तलाश कर रही है। कंपनी को 20 सितंबर 2022 को एनसीएलटी, विशेष बेंच-II के आदेश से पूंजी कटौती के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी में कमी 3 करोड़ रुपये से 30 लाख रुपये होगी। कंपनी को बीएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, लेकिन ट्रेडिंग मंजूरी का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।