Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HAL Dividend News: क्या HAL फिर देगी 33 रुपये का डिविडेंड, इस तारीख को हो जाएगा साफ, बनेगा इतिहास?

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:55 PM (IST)

    HAL Dividend News हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक बार फिर डिविडेंड को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने पिछले बार फरवरी में 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। और सबसे ज्यादा 33.25 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है। आज बोर्ड मीटिंग की घोषणा हो गई है। कंपनी ने यह भी बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर चर्चा होने वाली है।

    Hero Image
    HAL ने बोर्ड मीटिंग की घोषणा कर दी है।

    HAL Dividend News: भारत के रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद नया अपडेट दिया है। कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की सौगात दे सकती है। 27 जून 2025 को होने वाली बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर चर्चा होने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार नहीं जब कंपनी डिविडेंड दे रही है। इसके पहले कंपनी ने फरवरी में 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं, HAL अब तक सबसे ज्यादा 33.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को दे चुकी हैं। इस सबसे ज्यादा डिविडेंड का एलान कंपनी ने 23 मार्च 2020 को किया था।

    बोर्ड मीटिंग के अलावा HAL ने अपनी इनसाइडर ट्रेडिंग नीति के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कंपनी के प्रतिभूतियों में व्यापार की ट्रेडिंग विंडो को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह बंदी सभी इनसाइडर्स, नामित व्यक्तियों, संबंधित व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों के लिए 30 जून 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक लागू रहेगी। 

    HAL शेयर प्राइस आज

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में आज यानी 19 जून 2025 को गिरावट देखने को मिली। यह अंत में ₹4,902.30 पर बंद हुआ, जो NSE पर पिछले बंद ₹4,994.00 से 1.84% की गिरावट को दिखाता है। दिन के दौरान शेयर ₹4,845.00 के निचले और ₹5,031.00 के उच्च स्तर के बीच उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा, जो मध्यम अस्थिरता को दर्शाता है। 

    HAL शेयर प्राइस रिटर्न 

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में पिछले 5-दिन 0.91% की गिरावट देखने को मिली। हालाँकि, 1-महीने के अंदर इसमें करीब 2.48% की गिरावट देखने को मिली। वहीं 1-साल में HAL के शेयर में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला। हालांकि 5-साल में इसके शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसने 5 साल के दौरान 1281 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।