टिकटॉक के मुद्दे पर झुके ट्रंप! माननी पड़ी चीन की ये शर्त, समझें आखिर क्या रही मजबूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक विवाद को सुलझाने के लिए एक विशेष कंपनी के साथ समझौते की घोषणा की है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि एक निश्चित कंपनी पर समझौता हुआ है जिसे अमेरिकी युवा बचाना चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका यूरोपीय संघ और चीन के बीच व्यापार बैठक की प्रशंसा करते हुए इसे सफल बताया।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के बैन को लेकर लगातार बयान दे रहे थे। जबकि चीन ने शर्त लगा दी थी ट्रेड पर बात टिकटॉक से ही शुरू होगी। ऐसे में सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक "विशेष कंपनी" के साथ समझौते की घोषणा की। जिसके बाद चर्चा तेज हो गई कि यह विशेष कंपनी सोशल मीडिया दिग्गज टिकटॉक है। जिसको लेकर दोनों देशों के विवाद को सुलझाने के लिए चीन के साथ बातचीत चल रही है।
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "एक 'निश्चित' कंपनी पर भी समझौता हुआ, जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे।" उन्होंने अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन के बीच व्यापार बैठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बैठक "बहुत अच्छी" रही। ट्रम्प ने कहा कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे।
उनकी इस बात को टिकटॉक से जोड़ा जा रहा है। टिकटॉक चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और अमेरिकी कानून के अनुसार इसे बंद करना जरूरी है।
अमेरिका में बार-बार टल रहा टिकटॉक पर फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक बैन बार-बार टाला है और रविवार (स्थानीय समय) को पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने किसी डील की पुष्टि नहीं की। हालाँकि, अभी तक बीजिंग की ओर से ऐसे किसी सौदे की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: 'भारत 1.4 अरब लोगों का दावा करता है, लेकिन हमसे एक बोरी मक्का....', ट्रेड डील के बीच ट्रंप के मंत्री ये क्या बोल गए?
कहां उठी टिकटॉक पर चर्चा
यह टिप्पणी मैड्रिड में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता के दौरान आई। स्पेन के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय, पैलेसियो डी सांता क्रूज में आयोजित इस बैठक में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री ही लिफेंग भी शामिल हुए।
टिकटॉक विवाद सहित आर्थिक मुद्दों पर हुई चर्चा
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बातचीत में टिकटॉक विवाद सहित आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा हुई। स्पेन सरकार ने भी इस बातचीत की पुष्टि की है, जो बुधवार तक जारी रहेगी।
इस साल अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं, दोनों पक्षों ने 100 फीसदी तक टैरिफ लगाने बात कही है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को हिलाकर रख दिया है।
हाल के महीनों में, दोनों पक्ष चीन को अमेरिकी निर्यात पर टैरिफ को अस्थायी रूप से घटाकर 30% और अमेरिका आने वाले चीनी सामानों पर 10% करने पर सहमत हुए हैं।
अगस्त में हुए एक नए समझौते के तहत हाई टैरिफ को फिर लागू करने में 90 दिनों की देरी की गई और यह रोक 10 नवंबर तक जारी रही।
टिकटॉक अमेरिका में भविष्य बड़ा मुद्दा
टिकटॉक का अमेरिका में भविष्य बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वाशिंगटन ने कंपनी के लिए 17 सितंबर की समयसीमा तय की थी कि वह किसी गैर-चीनी खरीदार को ढूंढे, वरना देशव्यापी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। ट्रम्प इस समयसीमा को पहले ही तीन बार बढ़ा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।