Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर निवेशक डॉली खन्ना का पसंदीदा शेयर, 11 से 300 रुपये तक पहुंचा भाव, 5 साल से लगातार दे रहा रिटर्न

    Dolly Khanna Portfolio Stock देश की नामी निवेशक डॉली खन्ना ने एक कंपनी के शेयरों में लगातार 3 तिमाही से निवेश बढ़ाया है। 20 माइक्रोन लिमिटेड देश में औद्योगिक खनिजों के क्षेत्र में एक टॉप कंपनी है। यह कंपनी स्पेशल मिनरल्स और केमिकल्स बनाती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 810 करोड़ रुपये है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    मशहूर निवेशक डॉली खन्ना ने 20 माइक्रोन के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में अक्सर आम निवेशकों की नजरें, बड़े इन्वेस्टर्स की पसंदीदा शेयरों पर रहती है। हम आपको देश की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के उस पसंदीदा स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे वे लगातार 3 तिमाहियों खरीद रही हैं। इस शेयर का नाम है 20 माइक्रोन (20 Microns), इस कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी मार्च 2025 तक 1.71% है। खास बात है कि इस कंपनी में डॉली खन्ना का स्टैक पिछले साल सितंबर (1.29%), दिसंबर (1.28) और इस साल मार्च तक 1.71 फीसदी रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉली खन्ना का मल्टीबैगर स्टॉक

    20 Microns के शेयरों ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है। पिछले 5 सालों में 20 माइक्रोन्स के शेयर 600% से ज्यादा चढ़ गए हैं और अधिकतम अवधि में यह रिटर्न 1880 फीसदी है। शेयर का मौजूदा भाव 230 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक हाई 348 रुपये है और 52 सप्ताह का निम्न स्तर 158 रुपये है।

    ये भी पढ़ें- हर शेयर पर 150% डिविडेंड देने जा रही ये सीमेंट कंपनी, जानिए कितना पैसा मिलेगा, नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट

    क्या है कंपनी का कारोबार

    20 माइक्रोन लिमिटेड, देश में औद्योगिक खनिजों के क्षेत्र में एक टॉप कंपनी है। यह कंपनी स्पेशल मिनरल्स और केमिकल्स बनाती है। खास बात है कि 20 माइक्रोन, व्हाइट अल्ट्राफाइन मिनरल्स और स्पेशियलिटी केमिकल्स की टॉप प्रोड्यूसर और सप्लायर है। इस कंपनी की स्थापना 1987 में वडोदरा, गुजरात में हुई थी। इस कंपनी का मार्केट कैप 810 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें- NSE IPO कब तक आएगा? कब फाइल होगा DRHP; अभी किस स्टेज पर है मामला? एनएसई के CEO ने दी बड़ी अपडेट

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)