Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSE IPO कब तक आएगा? कब फाइल होगा DRHP; अभी किस स्टेज पर है मामला? एनएसई के CEO ने दी बड़ी अपडेट

    NSE IPO Opening Date काफी लंब समय से NSE IPO की चर्चा हो रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर NSE IPO कब खुलेगा। अभी तक तो कंपनी ने DRHP भी फाइल नहीं है। ऐसे में NSE के CEO ने बड़ी अपडेट दी है। इसके बारे में जानते हैं...

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    NSE IPO कब खुलेगा, इसकी DRHP फाइल कब होगी इस पर CEO ने अपडेट दिया है।

    काफी लंब समय से NSE IPO की चर्चा हो रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर NSE IPO कब खुलेगा। अभी तक तो कंपनी ने DRHP भी फाइल नहीं है। ऐसे में NSE के CEO ने बड़ी अपडेट दी है। CNBC बाजार को दिए इंटरव्यू में आशीष कुमार चौहान ने बताया कि हम DRHP को 3-4 महीनों में सेबी के पास जमा करने वाले हैं। अभी जुलाई से तीन-चार महीने यानी अक्टूबर से नवंबर के बीच DRHP फाइल किया जा सकता है। साथ ही आगे उन्होंने बताया की वह 8 से 9 महीने में सेबी से NOC ले लेंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह NSE IPO पर पहली बार बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके पहले यह पब्लिक इश्यू कब और किस महीने में आएगा, इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी।

    मंजूरी मिलते ही रास्ता होगा साफ

    अगर सेबी की ओर से एनएसई के DRHP को मंजूरी मिल जाती है, तो इससे देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ के आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

    दरअसल, रेगुलेटरी और कानूनी परेशानियों के कारण बार-बार एनएसई के आईपीओ में देरी हो रही है। फरवरी में तुहिन कांता पांडे के सेबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद एनएसई के पब्लिक इश्यू के लिए प्रयास फिर से शुरू कर दिए थे।

    सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे के कहा है, शेयर बाजार नियामक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) उन मुद्दों और कानूनी मामलों को सेटल करने के बहुत करीब हैं, जो एक्सचेंज के आईपीओ में बाधा डाल रहे हैं।

    एनएसई का आईपीओ करीब 8 साल से लंबित

    बता दे कि एनएसई का आईपीओ करीब 8 साल से लंबित है। पब्लिक इश्यू को लेकर एक्सचेंज ने सबसे पहले 2016 में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। हालांकि, बाजार नियामक सेबी ने आईपीओ के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)