Dollar vs Rupee Price: डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी, 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला
Dollar vs Rupee Price Today आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजारों में लगातार खरीदारी की जा रही है। आज भारतीय शेयर बाजार में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने रुपया की तेज बढ़त को सीमित कर दिया।
रुपये में कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में आज रुपया 82.05 पर खुला। इसके बाद ये अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.02 के उच्च स्तर को छू गया। जो कि पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की वृद्धि को दर्ज करता है। कल यानी बुधवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा
अमेरिकी डॉलर में नरमी और निरंतर एफआईआई प्रवाह ने रुपये को समर्थन दिया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल रुपये की बढ़त को सीमित कर सकता है। निवेशक अगले हफ्ते आने वाले फेडरल रिजर्व दर के फैसले के संकेतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
डॉलर इंडेक्स में दुनिया की छह करेंसी होती है। ऐसे में अमेरिकी डॉलर 0.22 प्रतिशत गिरकर 100.06 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 49.46 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,047.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 13.45 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 19,819.70 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार के सत्र में 1,165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।