Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: US Fed के ऐलान के बाद चमक गई भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ा रुपया

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 10:28 AM (IST)

    Dollar vs Rupee Price Today गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे उछलकर खुला है। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिये हैं। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ कारोबार करने लगा। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर..

    Hero Image
    चमक गई भारतीय करेंसी (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 14 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है।

    भारतीय रुपये में तेजी की वजह यूएस फेड (US Fed) द्वारा ऐलान माने जा रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेत दिये हैं।

    डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.19 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.07 पर मजबूत खुला। यशुरुआती सौदों में स्थानीय इकाई 83.08 से 83.04 के दायरे में रही।

    आज सुबह 9.25 बजे रुपया प्रति डॉलर 83.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। डॉलर में आई तेजी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच यूएस फेड नीति की घोषणा से पहले बुधवार को यह दो महीने के निचले स्तर 83.19 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 31 March Deadline: मार्च खत्म होने में बचे हैं केवल कुछ दिन, जल्दी निपटा लें ये काम, नहीं मिलेगा दोबारा मौका

    डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

    दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.22 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.63 प्रतिशत बढ़कर 86.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।

    भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

    आज शेयर मार्केट (Share Market Today) में तेजी देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 538.01 अंक बढ़कर 72,639.70 अंक पर खुला। निफ्टी 162.90 अंक बढ़कर 22,002 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 2,599.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए बचे हैं केवल कुछ दिन, जल्‍द निपटा लें ये काम