Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dollar Vs Rupee: वर्ष 2024 के पहले दिन ही नरमी के साथ खुली भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे गिरा रुपया

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:59 AM (IST)

    Dollar vs Rupee Price Today आज से वर्ष 2024 शुरू हो गया है। 2024 के पहले कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 83.19 पर खुला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.19 पर खुला और इसके बाद यह 3 पैसे गिरकर 83.19 पर पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट ने रुपया को प्रभावित किया है।

    Hero Image
    वर्ष 2024 के पहले दिन ही नरमी के साथ खुली भारतीय करेंसी

    एजेंसी, नई दिल्ली। आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है, इसी के साथ वर्ष 2024 का आगाज भी हो गया है। 1 जनवरी 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। यह गिरावट शेयर बाजार में आई नरमी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती की वजह से आई है। फॉरेक्स ट्रेडर के अनुसार रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय करेंसी को समर्थन दिया है। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से नकार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.18 पर खुला, फिर गिरकर 83.19 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

    आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.15 की शुरुआती ऊंचाई को भी छू गया। बीते कारोबारी हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.16 पर बंद हुआ।

    फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी में ट्रेजरी के प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा

    भारतीय करेंसी 83.10 से 83.35 के दायरे में स्थिर रहने की संभावना है क्योंकि निचले स्तर पर अमेरिकी डॉलर की खरीदारी इन-फ्लो से मेल खाती है और रुपये को एक दायरे में स्थिर रखती है। जैसे ही एफएक्स रिजर्व 620 बिलियन अमरीकी डालर के निशान को छूता है, आरबीआई की उपस्थिति बढ़ जाती है। बाजार के दोनों पक्ष रुपये को स्थिर रखते हैं।

    डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

    दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.33 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.14 प्रतिशत गिरकर 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

    आज शेयर मार्केट में लाल निशान पर खुला है। आज भी बाजार अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 74.33 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,165.93 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 4.85 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 21,726.55 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 1,459.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।