Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने दबाई ट्रंप की दुखती नस, टैरिफ के बाद बेच डाली सारी बिटकॉइन? क्रिप्टो बाजार में मचा हाहाकार

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 06:22 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उथल-पुथल मची है। चीन से 19 अरब डॉलर से अधिक की क्रिप्टो निकासी हुई है। इस बीच पूरे दिन चर्चा रही कि चीन ने टैरिफ का बदला लेने के लिए अपनी सारी बिटकॉइन बेच दी है, जिसके बाद चीन के पास अब एक भी बिटकॉइन नहीं बची हैं। 

    Hero Image

    नई दिल्ली। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर "सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर" के आयात पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की तब से क्रिप्टोकरेंसी बाजार चर्चा में है। आज 100 फीसदी चीन पर ट्रंप टैरिफ के बीच 19 अरब डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो निकासी हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का एग्जिट है। जिसके बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चौंकाने वाले कदम के बीच दिनभर चर्चा रही कि चीन ने 100 फीसदी ट्रंप टैरिफ की खुन्नस निकालने के लिए अपने देश में निवेशित सभी बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी बेच दी है। चीन के पास अब एक भी बिटकॉइन नहीं है और उसने सारे बिटकॉन का सफाया कर दिया है।

     

    क्रिप्टोकरेंसी में दिखी जोरदार गिरावट 


    कॉइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 16 लाख से ज्यादा ट्रेडर्स ने अपनी संपत्तियां बेच दीं। शुक्रवार को एक घंटे से भी कम समय में 7 अरब डॉलर से ज्यादा की बिक्री हुई।

     चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की दुखती नस कैसे दबाई

     

    डोनाल्ड ट्रंप फैमिली का क्रिप्टोकरंसी में बड़ा बिजनेस है। ट्रंप बिटकॉइन डिजिटल करेंसी में एक बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 87 करोड़ डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन निवेशकों में से एक बनाती है। इसके अलावा ट्रंप का मीम कॉइन से लेकर स्टेबलकॉइन तक में निवेश है। यदि बिटकॉन की यह बात सच होती है तो चीन से ट्रंप को बड़ा झटका लग सकता है।

    यह भी पढ़ें:  दीवाली तक कमाना है मुनाफा तो इन शेयर को तुरंत रख लो! 63 फीसदी तक भागेंगे दाम 

     

    यह पहली बार नहीं जब चीन के बिटकॉइन बेचने की खबर आई हो। इसके पहले बाइनेंस की एक रिपोर्ट में मई, 2025 को  बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के व्यक्तिगत स्वामित्व पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक एक नया राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लागू किया गया। इस नई नीति में क्रिप्टो ट्रेडिंग और माइनिंग पर पहले से लागू प्रतिबंधों का विस्तार किया गया है और अब डिजिटल संपत्तियों की व्यक्तिगत होल्डिंग को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है।

    यह कदम वित्तीय नियंत्रण को केंद्रीकृत करने और देश की राज्य समर्थित केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) डिजिटल युआन को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए चीनी अधिकारियों की गहरी प्रतिबद्धता का संकेत देता है। तब भी बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिली थी। 

     

    क्रिप्टो बाजार के टॉप 5 कॉइन में दिखी गिरावट

    क्रिप्टोकरेंसी मूल्य (USD) बदलाव (%) मार्केट कैप मार्केट कैप बदलाव (%)
    Bitcoin 111,841.14 -8.4 2.23 ट्रिलियन डॉलर -8.12
    Ethereum 3,792.31 -15.62 456.97 बिलियन डॉलर -13.81
    Tether 1 -0.1 178.97 बिलियन डॉलर -0.28
    Binance Coin 1,094.09 -6.6 152.27 बिलियन डॉलर -12.91
    XRP 2.33 -22.85 140.19 बिलियन डॉलर -16.31

    सुबह बिटकॉइन 8.40% गिरकर 111,841.14 डॉलर पर था, जबकि मार्केट कैप भी 8.12 फीसदी गिरकर 2.23 ट्रिलियन डॉलर पर था। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो, इथेरियम 15.62% गिरकर 3,792.31 डॉलर पर आ गई, जिसका मार्केट कैप 13.81% घटकर 456.97 बिलियन डॉलर हो गया। विस्तार से पढ़ें