सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmaj Crop Guard IPO: खुलने के दूसरे ही दिन 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया ये इशू, कल हो रहा है बंद

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 05:08 PM (IST)

    Dharmaj Crop Guard IPO धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ के जरिए 251.15 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 30 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dharmaj Crop Guard IPO (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एग्रो केमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को (Dharmaj Crop Guard IPO) निवेशकों से ठीकठाक रिस्पांस मिलता हुआ नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन आईपीओ 5.14 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ को अब तक बोली के लिए लाए गए 80.12 लाख शेयरों के मुकाबले 4.28 लाख शेयरों की बोलियां मिल चुकी हैं। आईपीओ रिटेल कोटा 7.03 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 6.83 गुना सब्सक्राइब हो गया है। हालांकि क्यूआईपी के लिए निर्धारित किया गया कोटा अभी 56 प्रतिशत ही भरा है।

    धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO)

    धर्मज क्रॉप गार्ड 251.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इशू लेकर आई है। कंपनी का आईपीओ 30 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। कंपनी द्वारा आईपीओ का लॉट साइज 60 शेयरों का रखा गया है और किसी भी निवेशक को आईपीओं में न्यूनतम एक लॉट या फिर 14,220 रुपये के मूल्य के शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

    कंपनी के 251.15 करोड़ रुपये के आईपीओ में 216 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू है, जबकि प्रमोटर की ओर से 14.83 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं। प्रमोटर्स में मंजुलाबेन रमेशभाई तलविया 7.09 लाख शेयर, मुक्ताबेन जमनकुमार तलविया 6.56 लाख शेयर, दोमाडिया अर्टिबेन 87,500 शेयर और इलाबेन जगदीशभाई सवालिया 30,000 शेयर बेच रहे हैं।

    क्या करती है कंपनी

    धर्मज क्रॉप गार्ड एक एग्रो केमिकल कंपनी है, जो कि एग्रो केमिकल की बनाने, वितरण और मार्केटिंग का कार्य करती है। कंपनी का कारोबार भारत के साथ पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी फैला हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 394.20 करोड़ रुपये और मुनाफा 28.69 करोड़ रुपये रहा था।

    ये भी पढ़ें-

    Uniparts India IPO: कल खुलने जा रहा है इंजीनियरिंग सिस्टम बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स

    Forbes India Rich List 2022: 800 बिलियन डॉलर पहुंची भारत में अमीरों की संपत्ति, टॉप 10 में ये लोग शामिल

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें