Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलाल स्ट्रीट में गिरावट जारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 08:25 PM (IST)

    सप्ताहांत में तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिशों के बाद यूरोपीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। घबराहट में निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी।

    मुंबई, प्रेट्र। दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई। यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों ने अंतिम कारोबारी घंटों में चुनिंदा शेयरों में जमकर बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 89.84 अंक लुढ़ककर 27746.66 अंक पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसमें 105.61 अंक की गिरावट आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.70 अंक टूटकर 8508.70 अंक पर बंद हुआ।बाजार की तस्वीर अंतिम एक घंटे के दौरान बदली। दरअसल, सप्ताहांत में तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिशों के बाद यूरोपीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। घबराहट में निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी।

    इसी बिकवाली में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त खो दी।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 27920.66 अंक पर मजबूत खुला। इसका ऊंचा स्तर 28013.15 अंक रहा। अंतिम कारोबारी घंटों में निवेशकों की तेज बिकवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 27697.69 अंक का निचला स्तर छूआ।बीएसई के सूचकांकों में टेलीकॉम, तेल एवं गैस, रियल एस्टेट, एनर्जी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल गुड्स ज्यादा गिरे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 20 के शेयर टूटे, जबकि 10 में बढ़त दर्ज की गई।

    जानिए, क्या है जीएसटी बिल और इसके फायदे

    सरकार ने एलटीसी के लिए सस्ता टिकट खरीदने को कहा