सीपी राधाकृष्णन vs बी सुदर्शन रेड्डी : दोनों में कौन ज्यादा अमीर, किसके पास कितनी संपत्ति? जानें सबकुछ
CP Radhakrishnan vs B Sudarshan Reddy उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने SC के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। जबकि NDA महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सवाल है कि दोनों में कौन ज्यादा अमीर है? तो जवाब है- सीपी राधाकृष्णन जिनके पास 67 करोड़ की संपत्ति है। जबकि रेड्डी की संपत्ति सार्वजनिक नहीं है।

नई दिल्ली| CP Radhakrishnan vs B Sudarshan Reddy : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के बाद विपक्षी गठबंधन दल (INDI Alliance) ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी (79) को मैदान में उतारा है। जबकि NDA महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (68) को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत (South India) से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर दोनों उम्मीदवारों में कौन ज्यादा अमीर है? किसकी नेटवर्थ ज्यादा है और कौन ज्यादा ताकतवर है?
CP Radhakrishnan Net Worth : कितनी दौलत के मालिक हैं राधाकृष्णन?
2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67,11,40,166 रुपए है। इसमें कुल चल संपत्ति 7,31,07,436 रुपए है। इसमें नकदी, बैंक जमा, इंश्योरेंस, बॉन्ड, शेयर और गहने शामिल हैं।
Movable Assets : चल संपत्ति में क्या-क्या?
- नकद- 6,87,090 रुपए (स्वयं), 18,15,651 रुपए (पत्नी)
- बैंक जमा- 6,53,807 रुपए
- बॉन्ड, डिबेंचर, और शेयर- 1,28,13,731 रुपए
- बीमा पॉलिसी- 1,36,67,235 रुपए
- ज्वैलरी- उनकी पत्नी के पास 1284.71 ग्राम सोना (31,50,000 रुपए) और 152.25 कैरेट हीरे (1,06,57,500 रुपए)।
यह भी पढ़ें- सेकेंड हैंड सामान खरीदने में भारतीय दूसरे नंबर पर; टॉप पर चीन-पाकिस्तान नहीं तो कौन? चौंका देगा नाम!
44.43 करोड़ की अचल संपत्ति है नाम
राधाकृ्ष्णन 44,43,25,040 रुपए की कृषि भूमि और 7,23,73,690 रुपए की गैर कृषि भूमि के मालिक हैं। उनके पास 6,63,34,000 रुपए की कमर्शियल बिल्डिंग और 1,50,00,000 रुपए का आवासीय मकान भी है। हलफनामे के मुताबिक, उनके ऊपर 2,36,86,000 रुपए की देनदारी भी है।
- Immovable Assets : अचल संपत्ति में क्या-क्या?
- कृषि भूमि- 35,09,12,040 रुपए
- गैर-कृषि भूमि- 5,30,61,990 रुपए
- कमर्शियल बिल्डिंग- 6,63,34,000 रुपए
- आवासीय भवन- तमिलनाडु के तिरुपुर में शेरिफ कॉलोनी में एक मकान, जिसकी 1,50,00,000 रुपए है।
गौर करने वाली बात यह है कि उनके द्वारा भरे गए चुनावी हलफनामें में दोपहिया और कार का उल्लेख नही हैं।
यह भी पढ़ें- अब रेलवे ट्रैक ही बनेगा बिजलीघर...मुफ्त में दौड़ेगी ट्रेन; भारतीय रेल की ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में होगी लागू?
B Sudarshan Reddy Net Worth : बी सुदर्शन रेड्डी के पास कितनी संपत्ति?
79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी का जीवन एक प्रतिष्ठित जज के रूप में रहा। उन्हें सादगी और गरीबों के पक्ष में फैसलों के लिए जाना जाता है। उनका बैकग्राउंड न तो राजनीति से रहा है और न ही वह किसी बिजनेस से जुड़े हैं।
दावा है कि उनका परिवार खेती करता था। इसलिए उनकी संपत्ति का अनुमान उनके न्यायिक और लोकायुक्त जैसे पदों से मिलने वाली आय पर आधारित हो सकता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि उनकी संपत्ति सीपी राधाकृ्ष्णन से काफी कम हो सकती है। उनके पास कार, घर या लग्जरी सामानों की कोई विशिष्ट जानकारी भी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।