Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते आ रहा है Concord Biotech का आईपीओ, निवेश करने से पहले जानें ये सभी जरूरी बातें

    IPO अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि आने वाले हफ्ते में कौन-सी कंपनी अपना आईपीओ खोलने वाली है। बाजार में आईपीओ खुलने का सिलसिला अभी रुका नहीं है। अगले हफ्ते Concord Biotech कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। आइए इस रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 29 Jul 2023 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    IPO: Concord Biotech IPO open from 4 august

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Concord Biotech IPO: बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी रुका नहीं है। अगले हफ्ते Concord Biotech का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त से 8 अगस्त तक खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसका मतलब ये है कि कंपनी इसके लिए कोई नया शेयर नहीं जारी करेगा। कंपनी अपने शेयर प्रमोटर और शेयरधारकों को बेचेगी। कई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2.09 करोड़ के शेयर को सेल के लिए रखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉनकॉर्ड बायोटेक का मुख्यालय अहमदाबाद में है। इस कंपनी में क्वाड्रिया कैपिटल के साथ रेयर एंटरप्राइजेज ने भी निवेश किया है। यह शेयर हीलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (Helix Investment Holdings) की तरफ से बेचा जाएगा। हीलिक्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कॉनकॉर्ड बायोटेक से बाहर निकल जाएगा।

    कंपनी का आईपीओ

    कंपनी 3 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए एक सेशन ओपन करेगी। इसके बाद एंकर निवेशक कंपनी के आईपीओ में निवेश कर पाएंगे। कंपनी ने 10,000 शेयरों को एंप्लॉय के लिए आरक्षित रखा है। इसके अलावा  क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 फीसदी रिजर्व रखा है।

    कॉनकॉर्ड बायोटेक में किसकी कितनी हिस्सेदारी

    हीलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास कॉनकॉर्ड बायोटेक की 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं,दूसरी तरफ रेयर एंटरप्राइजेज फर्म जो राकेश झुनझुनवाला की है इसके पास 24.09 फीसदी की हिस्सेदारी है। 2004 में राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में निवेश किया था।

    कंपनी का आईपीओ कब लिस्ट होगा

    कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का लाभ कंपनी को नहीं मिलेगा। कंपनी के आईपीओ का पैसा सीधे शेयरधारकों के पास जाएगा। 11 अगस्त को कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। 17 अगस्त को कंपनी के शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे।18 अगस्त को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी।