सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और मंदी के साये में दुनिया, भारतीय शेयर बाजार भी धड़ाम

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 03:58 PM (IST)

    दुनिया भर के तमाम वित्तीय व कमोडिटी बाजार एक बार फिर वैश्विक मंदी के मुहाने पर खड़े हैं। पिछले कुछ दिनों से चीन की अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के जो संकेत थम-थम कर मिल रहे थे उसकी आशंका और बढ़ गई है। इस आशंका में भारत के शेयर, मौद्रिक और

    Hero Image

    नई दिल्ली [जयप्रकाश रंजन]। दुनिया भर के तमाम वित्तीय व कमोडिटी बाजार एक बार फिर वैश्विक मंदी के मुहाने पर खड़े हैं। पिछले कुछ दिनों से चीन की अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के जो संकेत थम-थम कर मिल रहे थे उसकी आशंका और बढ़ गई है। इस आशंका में भारत के शेयर, मौद्रिक और कमोडिटी बाजार में भी जबरदस्त कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुंबई शेयर बाजार में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1624.51 अंक गिरकर 25,741.56 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 490.95 अंक गिरकर 7,809 पर बंद हुआ।। दो साल में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 66 के पार है, लगभग 60 पैसे कमजोर होकर 66.42 रुपये के स्तर पर आ गया। बुलियन बाजार में भी जबरदस्त अस्थिरता का माहौल है। सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि दुनिया भर के तमाम देशों के वित्तीय और जींस बाजार में एक साथ इतनी बड़ी गिरावट को क्षणिक प्रतिक्रिया कह कर नहीं टाला जा सकता।

    ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार में हाहाकर, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा और निफ्टी 8000 से नीचे

    असलियत में मंदी के इस माहौल के लिए चीन के बाजार को लेकर किए गए एक ताजे सर्वेक्षण को दोषी माना जा रहा है। इसके मुताबिक चीन का औद्योगिक उत्पादन पिछले कई वर्षों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है और इसकी स्थिति में हाल फिलहाल सुधार की गुंजाइश भी कम नजर आ रही है। इसी आशंका में ही पिछले दिनों चीन की सरकार ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपनी मुद्रा युआन की कीमत का अवमूल्यन किया था।

    साथ ही विकसित देशों की मांग भी निराशानजक नहीं है। अमेरिका में कई वर्षों बाद ब्याज दरों को बढ़ाने की तैयारी है। यूरोप के अधिकांश देश अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं लेकिन यह कब तक पटरी पर आएगी, इसको लेकर कोई भी ठोसपूर्वक कहने को तैयार नहीं है।

    ये भी पढ़ेंः भारत में है वैश्विक मंदी से निपटने की क्षमता- रघुराम राजन

    सोमवार को मुंबई शेयर बाजार 1055 अंकों की गिरावट के साथ खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 334 अंकों की गिरावट के साथ 7965 अंकों पर आ गया था। शेयर बाजार की यह मंदी मुद्रा बाजार में भी देखी गई। रुपये डॉलर के मुकाबले 66.49 के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले दो वर्षों का रुपये का सबसे न्यूनतम स्तर है। बाजारों की इस प्रतिक्रिया पर सरकार व रिजर्व बैंक की नजर भी है।

    यही वजह है कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डॉ. रघुराम राजन ने बाजार को यह आश्वासन दिया कि देश के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। इसलिए रुपये की कीमत में जो अस्थिरता आ रही है उससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है। लेकिन दोपहर तक राजन के बयान का असर देश के बाजारों पर होता नहीं दिख रहा है।

    इस मंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ने की संभावना है। वैसे अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में भारी मंदी से कुछ फायदा भी होगा। मसलन, कच्चे तेल की कीमतों के 40 डॉलर प्रति बैरल आ जाने से भारत का आयात बिल और कम होगा। साथ ही आम जनता को सस्ती कीमत पर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस मिलेगी।

    लेकिन तेल कंपनियों के शेयरों का विनिवेश कर राजस्व घाटा पूरा करने की सरकार की मंशा को धक्का लग सकता है। वैसे भी आज शेयर बाजार में जो गिरावट का माहौल है उससे तेल कंपनियों के शेयरों की कीमतें काफी घटी है। वैसे रुपये के कमजोर होने से निर्यात बढ़ने की संभावना कम ही है क्योंकि दुनिया के तमाम देशों में मांग कम हो रही है और कई मुद्राओं के मुद्राओं के मुकाबले भारतीय रुपया हाल के दिनों में मजबूत हुआ है। हां, खाद्य तेलों के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भी काफी गिरावट देखी जा रही है। इसका भी फायदा होगा।

    पढ़ें : वैश्विक मंदी के आसार

    पढ़ें : डॉलर की तुलना में करंसियों का टूटना मंदी के संकेत

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें