Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheque Bounce Rules: बदल सकते हैं चेक बाउंस से जुड़े नियम, अकाउंट खुलवाने से Loan लेने तक आ सकती है दिक्कत

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 05:31 PM (IST)

    Cheque Bounce Rules भारत में चेकबुक बाउंस होने के लिए पहले से नियम हैं लेकिन फिर भी इस तरह की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। इसी कारण चेक बाउंस की घटना को कम करने के लिए सरकार नए नियमों को ला सकती है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Cheque Bounce New Rules May Apply Soon, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में बैंक से लेन-देन आम बात है। ज्यादातर लोग पैसे के भुगतान के लिए चेक बुक (Cheque Book) का सहारा लेते हैं। यह पेमेंट के सबसे पुराने तरीकों में से एक है और इसे काफी सेफ भी माना जाता है।आपको बीच-बीच में चेक बाउंस होने की खबरें भी सुनने को मिलती है। बढ़ते मामलों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द इस पर लगाम कस सकती है और इससे जुड़े नियमों में बदलाव कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनाई गई है एक्सपर्ट कमेटी

    चेक बाउंस से जुड़े नए नियमों को लाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है, जो इससे जुड़े नियमों का सुझाव देती है। इसके अलावा, वित्त मंत्रालय ने भी कुछ समय पहले नए नियमों के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी।

    दूसरे अकाउंट से कटेगा पैसा

    अगर खाताधारक के अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं है और फिर भी वह चेक जारी करता है तो इस स्थिति में चेक के बाउंस होने की घटना सामने आती है। ऐसे में इसे रोकने के लिए नए नियमों को लागू किया जा सकता है, जिसके तहत वित्त मंत्रालय खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने पर खाताधारक के दूसरे बैंक खातों से पैसा काट सकता है। साथ ही, सख्त कदम उठाते हुए कानूनी कार्रवाई के रूप में पेनल्टी लगाने की बात भी की जा रही है।

    नहीं खुलवा पाएंगे दूसरा अकाउंट

    चेक बाउंस होने के नए नियम लागू होने के बाद अगर किसी व्यक्ति का चेक बाउंस हो जाता है तो इसके बाद वह दूसरा कोई बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इस नियम के आने से बाउंस रेट में कमी देखी जा सकती है।

    नहीं लें पाएंगे कोई भी लोन

    नये चेक बाउंस नियमों के साथ लोन (Loan) लेने में दिक्कत भी आ सकती है क्योंकि चेक बाउंस को लोन डिफॉल्ट के रूप में दिखाया जा सकता है। ऐसा होने पर डिफॉल्टर का सिबिल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में लोन लेने में दिक्कत आ सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    आईटी सेक्टर पर गहराता मंदी का साया, Microsoft में होगी 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी: रिपोर्ट

    Green Hydrogen Mission साबित होगा वरदान, एक्सपर्ट्स बोले - लाखों नौकरियों के साथ मिलेंगे ये फायदे