Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हुआ 800 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला, CBI ने दर्ज किया मामला

    सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने 800 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर एक मामला दर्ज किया है। यह मामला जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी में ड्रेजिंग प्रोजेक्ट को लेकर बरती गईं अनिमियतताओं से जुड़ा है। पुलिस ने JNPT के अधिकारियों और निजी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Sat, 21 Jun 2025 02:39 PM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी में ड्रेजिंग प्रोजेक्ट में कथित तौर पर 800 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने JNPT के पूर्व मुख्य प्रबंधक और कई निजी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ ड्रेजिंग प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Income Tax विभाग कैसे ट्रैक करता है आपके सारे लेनदेन? जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा

    न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर नेविगेशन चैनल को गहरा करने के लिए कॉन्टैक्ट देने को लेकर जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों और निजी कंपनियों के ऊपर आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं।

    दो निजी कंपनियों को दिया गया था टेंडर

    सीबीआई के अनुसार जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर नेविगेशन चैनल को गहरा करने के लिए दो निजी कंपनियों को इसका टेंडर दिया था। एक कंपनी मुंबई की थी तो दूसरी कंपनी चेन्नई की थी। दोनों कंपनियों को कैपिटल ड्रेजिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कॉन्टैक्ट दिया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनियों को चैनलों को और गहरा करना था ताकि बड़े जहाज आसानी से आ जा सकें।

    CBI ने क्या बताया?

    सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने अपने बयान में कहा कि जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी  ने ड्रेजिंग प्रोजेक्ट के चरण 1 के दौरान चैनलों के रखरखाव के और ओवर ड्रेजिंग के दावों के आधार पर ठेकेदारों को 365.90 करोड़ रुपये का अधिक भुगतान किया। जबकि, इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 438 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए। लेकिन रिकॉर्ड में ये बताया गया कि पहले चरण के दौरान ठेकेदारों ने कोई ओवर ड्रेजिंग नहीं की।

    कई जगहों पर छापेमारी

    इस केस के संबंध में सीबीआई ने मुंबई और चेन्नई में 5 जगहों पर छापेमारी की और कई सबूत बरामद किए। एजेंसी को इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कई जरूरी डिटेल भी मिली है। अब इनकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- DND को लेकर नोएडा अथॉरिटी और नोएडा टोल कंपनी फिर आमने-सामने, जानिए अब किस बात पर हुई लड़ाई? आप पर क्या असर?