Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में 10 मिनट में Online मिल रही जमीन, Zepto के जरिए ऐसे कर सकते हैं बुक; कृष्ण से जुड़ी है नगरी

    Buy Plot on Zepto क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो पर अब यूजर्स को 10 मिनट में जमीन और प्लॉट भी मिलेगा। प्लॉट डेवलपमेंट कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने जेप्टो के साथ साझेदारी की है। अब इसके तहत यूजर्स बड़ी ही आसानी से टोकन अमाउंट देकर प्लॉट बुक कर सकते हैं।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    अब 10 मिनट में मोबाइल से खरीदें प्लॉट और जमीन, Zepto पर पूरा होगा सारा काम

    नई दिल्ली। Buy Plot on Zepto: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अब 10 मिनट में आसानी से जमीन खरीद सकते हैं। दरअसल, प्लॉट डेवलपमेंट कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के यूजर्स जेप्टो मोबाइल ऐप पर कुछ ही मिनटों में आवासीय प्लॉट खोज और बुक (Buy Online Plot) कर सकते हैं। अभी इसके जरिए सिर्फ दो शहरों में ही जमीन या प्लॉट खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन में खरीद सकते हैं प्लॉट Online Plot

    HoABL के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सौरभ जैन ने कहा, "हमारे अपने ऐप और वेबसाइट के साथ पहले से ही एक सुविधाजनक डिजिटल खरीदारी (Zepto Lodha digital property buying) की पेशकश उपलब्ध है। और अब हम Zepto  के साथ मिलकर इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे। इससे भूमि निवेश के माध्यम से वेल्थ क्रिएशन और भी आसान और तेज हो जाता है।"

    शुरुआत में, HoABL मथुरा के वृंदावन (उत्तर प्रदेश) और नेरल (महाराष्ट्र) में प्रीमियम प्लॉट्स की मार्केटिंग Zepto के जरिए करेगा। यूजर्स जेप्टो सर्च बार में बस "Land" टाइप कर सकते हैं, और उन्हें HoABL की इन्वेंट्री दिखाने वाले एक पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स प्लॉट्स ब्राउज कर सकते हैं। पूछताछ कर सकते हैं और प्लॉट बुक करने के लिए एक वापसी योग्य टोकन राशि भी दे सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि जेप्टो के साथ साझेदारी से कंपनी की पहुंच बढ़ेगी और भारत भर में खरीदारों के लिए भूमि निवेश तेज और आसान हो जाएगा।

    कैसे बुक कर सकते हैं प्लॉट

    दोनों कंपनियों ने कहा कि इसका उद्देश्य जमीन खरीदना (HoABL land plots mobile purchase) आसान, तेज और पारदर्शी बनाना है। यूजर्स जेप्टो पर प्लॉटों को ब्राउज कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और वीडियो परामर्श के माध्यम से HoABL विशेषज्ञ से जुड़ सकते हैं। यूजर्स को उनकी मनपसंद का प्लॉट और जमीन 10 मिनट के भीतर मिल सकती है।

    कंपनी ने कहा कि Zepto ऐप यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता 10 मिनट के भीतर HoABL के एक विशेषज्ञ से जुड़ जाएं। यूजर्स को वीडियो कॉल पर पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

    टोकन राशि जमा करके बुक कर सकते हैं Plot

    खरीदार रुचि की अभिव्यक्ति के रूप में एक छोटी, पूरी तरह से वापसी योग्य टोकन राशि से शुरुआत कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर भुगतान कम करने की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कहा कि बाद के भुगतान चरणों में किए जाते हैं।

    रिपोर्टों के अनुसार, 2020 में स्थापित, मुंबई स्थित HoABL ने पहले ही 1.1 करोड़ वर्ग फुट विकसित भूमि बेच दी है। वर्तमान में 3 करोड़ वर्ग फुट भूमि पर सक्रिय विकास कार्य चल रहा है। इसकी प्रस्तावित परियोजनाएं गोवा, अलीबाग, अयोध्या और दापोली जैसे लोकप्रिय अवकाश और धार्मिक स्थलों तक फैली हुई हैं, और अमृतसर और शिमला में आगामी परियोजनाओं की योजना है।

    यह भी पढ़ें- घर या प्लॉट खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा नुकसान; लगाते रह जाएंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर!