Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: आप भी खोल सकते हैं अपना पेट्रोल पंप, 31 अक्टूबर से पहले करना होगा आवेदन

    जियो-बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप (Jio-BP Petrol Pump Dealership) का सुनहरा अवसर दे रही है। डीलरशिप (Fuel Pump Dealership Business) के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए जियो बीपी की वेबसाइट पर जाकर राज्य और जिला चुनकर अपनी पर्सनल और जमीन की जानकारी दें। शहर में 400 वर्ग मीटर ग्रामीण इलाकों में 1200 वर्ग मीटर और हाईवे पर 1225 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    आपको भी मिल सकती है पेट्रोल पंप डीलरशिप

    नई दिल्ली। पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) एक बहुत आकर्षक बिजनेस आइडिया है, जिसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करना शामिल है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपको पेट्रोलियम कंपनियों से डीलरशिप प्राप्त करनी होगी और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय जियो-बीपी (Jio-BP Dealership Process) पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑफर कर रही है। अगर आप पेट्रोल पंप डीलरशिप (Fuel Pump Dealership Business) लेना चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है। ध्यान रहे कि जियो-बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आपको 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा।

    कैसे करें अप्लाई

    • सबसे पहले Jio BP सर्च करें
    • सर्च करने पर मेन वेबसाइट के होम पर पहुंचें
    • यहां आपको पहले फ्रॉड अलर्ट दिखेगा, जिसमें बताया गया है कि जियो बीपी के नाम पर फर्जी डीलरशिप से बचें
    • जब आप इस अलर्ट को बंद करेंगे तो इस समय एक पॉप-अप आएगा, जिसमें डीलरशिप के लिए आवेदन करने का विज्ञापन होगा
    • उसमें Click Here पर क्लिक करके आप एक नये पेज पर पहुंचेंगे
    • नए पेज पर स्टेट और जिला चुनकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा
    • यहां आपको वे जिलो और लोकेशंस दिखेंगी, जहां-जहां के लिए पेट्रोल पंप डीलरशिप मिल सकती है
    • फिर अपनी पसंदीदा लोकेशन पर क्लिक करने पर आपको अपनी पर्सनल और जमीन की डिटेल दर्ज करनी होगी
    • उसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी

    ये भी पढ़ें - टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से कटा Dream11 का पत्ता ! नए Sponsor की तलाश शुरू, जानें रेस में कौन-कौन सी कंपनियां

    कितना पैसा लगाना होगा

    अप्लाई करने वाले पेज पर ही कंपनी ने आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी देने के लिए ब्रोशर दिया है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसमें वो तमाम डिटेल है, जो डीलरशिप हासिल करने के लिए अहम है। इसी ब्रोशर के तहत आपके पास शहर में कम से कम 400 वर्ग मीटर, ग्रामीण इलाकों में कम से सम 1200 वर्ग मीटर और हाईवे पर कम से कम 1225 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।

    जमीन पर पेट्रोल पंप की निर्माण लागत 82 लाख रु से 2.80 करोड़ रु तक हो सकती है।

    और कौन-कौन से चार्ज लगेंगे

    आपको आवेदन शुल्क के लिए 5000 रु (जीएसटी अलग से) देने होंगे, जो नॉन-रिफंडेबल होंगे। वहीं दस्तावेज शुल्क 1.77 से 3.54 लाख रु तक होगा, जो रिफंडेबल होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर आपको 10 से 34 लाख रु तक जमा करने होंगे। ये पैसा भी आपको वापस मिलेगा।

    कितनी होगी लीज की अवधि

    लीज और डीलरशिप की अवधि 30 साल होगी। यदि आपका चयन होता है तो आपको 180 दिनों के अंदर सारा कंस्ट्रक्शन का काम पूरा करना होगा। दिए गए ब्रोशर पर और बाकी सारी जानकारी उपलब्ध है, जिसमें बताया गया है कि लास्ट में आवेदन करने वाले का इंटरव्यू भी होगा और उसके बाद ही फाइनल फैसला होगा।