सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने शुरू किया 'द ब्लॉकचेन 100' अवॉर्ड, किन कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा?

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 08:42 PM (IST)

    क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने द ब्लॉकचेन 100 अवॉर्ड की शुरुआत की। यह सालाना अवॉर्ड शो ब्लॉकचेन की दुनिया में शिक्षा इनोवेशन और कम्युनिटी को बढ़ावा देने वाले प्रभावशाली क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा। इस पहल का मकसद उन लोगों और टीमों को सामने लाना है जिन्होंने ब्लॉकचेन इको-सिस्टम में शानदार योगदान दिया। बायनेन्स सात अलग-अलग कैटेगरी में 100 क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा।

    Hero Image
    सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने शुरू किया 'द ब्लॉकचेन 100' अवॉर्ड

    नई दिल्ली| दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने 'द ब्लॉकचेन 100' अवॉर्ड की शुरुआत की। यह सालाना अवॉर्ड शो ब्लॉकचेन की दुनिया में शिक्षा, इनोवेशन और कम्युनिटी को बढ़ावा देने वाले प्रभावशाली क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा। इस पहल का मकसद उन लोगों और टीमों को सामने लाना है, जिन्होंने ब्लॉकचेन इको-सिस्टम में शानदार योगदान दिया। बायनेन्स सात अलग-अलग कैटेगरी में 100 क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सात कैटेगरी में मिलेंगे अवॉर्ड

    • इंडस्ट्री एडवोकेट- वेब3 को बढ़ावा देने वाले फाउंडर्स, उद्यमी और कंटेंट क्रिएटर्स।
    • इंडिपेंडेंट रिसर्चर- ब्लॉकचेन पर गहरी रिसर्च करने वाले एनालिस्ट।
    • ट्रेडर- मार्केट एकसपर्ट, जो ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी और प्राइस एनालिसिस साझा करते हैं।
    • कम्युनिटी बिल्डर- क्रिप्टो कम्युनिटी और डीएओ को मजबूत करने वाले प्रभावशाली लोग।
    • वीडियो और लाइव क्रिएटर- आकर्षक वीडियो और लाइव कंटेंट बनाने वाले स्टोरीटेलर।
    • क्रिप्टो प्रेस- ब्लॉकचेन पर संतुलित और गंभीर खबरें शेयर करने वाले पत्रकार।
    • राइजिंग स्टार- क्रिप्टो में उभरते हुए टैलेंटेड क्रिएटर्स।

    नॉमिनेशन के लिए क्या है जरूरी?

    नॉमिनेशन के लिए क्रिएटर्स का क्रिप्टो से जुड़ा एजुकेशन और इंस्पायरेशनल कंटेंट बनाना जरूरी है। उनके पास एक्स (Twitter), यूट्यूब, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, डिस्कॉर्ड, बायनेन्स, स्क्वायर या कॉइन मार्केट कैप जैसे किसी एक प्लेटफॉर्म पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। साथ ही, उनकी छवि पर कोई बड़ा विवाद नहीं होना चाहिए।

    जरूरी तारीखें: कैसे चुने जाएंगे क्रिएटर्स?

    अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं। जिसकी चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कम्युनिटी आधारित होगी। जैसेः

    • पब्लिक नॉमिनेशन- 25 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक कोई भी क्रिएटर्स को नॉमिनेट कर सकता है। इसमें सेल्फ-नॉमिनेशन और कम्युनिटी की ओर से नॉमिनेशन भी शामिल हैं।
    • कम्युनिटी वोटिंग- 15 से 26 अक्टूबर 2025 तक बायनेन्स स्क्वायर पर वोटिंग होगी। वेरिफाइड बायनेन्स यूजर्स हर कैटेगरी में रोज एक वोट दे सकते हैं।
    • फाइनल रिजल्ट- 3 नवंबर 2025 को विजेताओं की घोषणा होगी।
    • अवॉर्ड सेरेमनी- 3 दिसंबर 2025 को दुबई में बिनांस ब्लॉकचेन वीक के दौरान विजेताओं को मेडल दिए जाएंगे।

    बायनेन्स की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रेचल कॉनलन ने कहा कि,

    "क्रिप्टो हमेशा से कम्युनिटी और लोगों के बारे में रहा है। ब्लॉकचेन 100 इस भावना को सम्मान देने की पहल है। क्रिप्टो को एक अरब यूजर्स तक ले जाने के लिए सामूहिक प्रयास चाहिए। हम उन लोगों को सम्मानित करना चाहते हैं, जिन्होंने इस इकोसिस्टम को बनाने में मेहनत की।"

    यह भी पढ़ें- क्या है ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स, देश का युवा कैसे भारत को बना सकता है नई डिजिटल ताकत?

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें