BHEL को Adani Group से फिर से मिला बड़ा ऑर्डर, एक्शन में है सरकारी कंपनी के शेयर
BHEL Share Update भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के शेयर आज भी एक्शन है। अदाणी ग्रुप ने एक बार फिर से बीएचईएल को बड़ा ऑर्डर दिया है। अदाणी ग्रुप से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी आई। कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़ गए हैं। आइए जानते हैं कि BHEL के शेयर की कीमत क्या है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के शेयर एक्शन मोड में है। कंपनी का स्टॉक आज करीब 2 फीसदी तक चढ़ गया है।
सुबह 9.15 बजे कंपनी के शेयर 305.55 रुपये पर खुले थे और 9.30 बजे के करीब कंपनी के शेयर की कीमत 301 रुपये हो गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद कंपनी के शेयर एक्शन मोड में आ गए। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयर में 3 रुपये से ज्यादा चढ़कर 309 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।
शेयर में क्यों आई तेजी
BHEL ने शेयर बाजार को बताया कि उसे अदाणी ग्रुप (Adani Group) से 7,000 करोड़ रुपये के दो पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है। अदाणी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट के रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए पहला ऑर्डर दिया है।
इससे पहले 5 जून 2024 को भी अदाणी ग्रुप ने लगभग 3,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर बीएचईएल को दिया था।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पावर प्लांट के लिए उपकरण की आपूर्ति और निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख के लिए अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। BHEL को दोनों यानी सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट और हरिद्वार प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है।
यह भी पढ़ें- WPI Inflation Data: मई में थोक मंहगाई दर बढ़कर 2.61 फीसदी हुई, खाद्य उत्पाद महंगे होने से आई तेजी
BHEL के शेयर की परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि BHEL सरकारी कंपनी है। इसके शेयर की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 266.13 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 125.60 रुपये चढ़ गए है।
इसे ऐसे समझिए कि 14 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 181.40 रुपये प्रति शेयर थी, जो 14 जून 2024 में 307 रुपये हो गई है।
बीएचईएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,06,829.70 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 17th Installment: इस दिन अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त की राशि, आपको मिलेगा लाभ या नहीं, ऐसे करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।