Gautam Adani के इस फैसले के बाद रॉकेट बने BHEL के शेयर, 14 फीसदी से ज्यादा का आया उछाल
BHEL share Price भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में 14.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी को अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) से 3500 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। इस वजह से आज बीएचईएल के शेयर में तेजी आई। पढ़ें पूरी खबर...
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में 14.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी को अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited ) से 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। इस वजह से आज बीएचईएल के शेयर में तेजी आई।
बीएसई पर स्टॉक 14.57 प्रतिशत उछलकर 292.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 14.48 फीसदी चढ़कर 292.35 रुपये पर पहुंच गया.
आज अदाणी पावर के शेयर भी लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 782.30 रुपये पर पहुंच गए।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित 2x800 मेगावाट बिजली परियोजना के लिए उपकरण (बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख के लिए 5 जून को अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।