Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana 17th Installment: इस दिन अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त की राशि, आपको मिलेगा लाभ या नहीं, ऐसे करें चेक

    PM Kisan Yojana 17th Installment देश के करोंड़ों किसानों का इंतजार खत्म हुआ। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त 18 जून 2024 (मंगलवार) को जारी होगी। अगर आपने भी योजना का लाभ देने के लिए आवेदन किया है तो आपको लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कैसे अपना नाम चेक कर सकते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 14 Jun 2024 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    सरकार ने बताया कब किसानों के अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की है। अब पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी करेंगे।

    9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी और 10 जून 2024 को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के फाइल पर हस्ताक्षर किये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान योजना के बारे में

    पीएम किसान योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तो में मिलती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि 4 महीने में एक बार किस्त जारी होती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें किसान को योजना का लाभ पाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।

    सरकार सीबीटी के जरिये डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर करती है। 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- WPI Inflation Data: मई में थोक मंहगाई दर बढ़कर 2.61 फीसदी हुई, खाद्य उत्‍पाद महंगे होने से आई तेजी

    अब 18 जून को नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किस्त जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसका मतलब है कि सरकार 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी।

    अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया है तो आपको एक बार चेक करना चाहिए कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

    लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें (How to check beneficery list)

    • पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
    • अब फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
    • अब Beneficiary List को सेलेक्ट करें।
    • न्यू विंडो में राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।
    • अब लाभार्थी लिस्ट ओपन होगी, यहां अपना नाम चेक करें।

    यह भी पढ़ें- Aadhar Card: फ्री में आधार अपडेट के लिए आज नहीं है आखिरी दिन, सरकार ने बढ़ा दी डेडलाइन