Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: बस 1 दिन का इंतजार! कल आ जाएगी अकाउंट में किसान योजना की 16वीं किस्त, इस तरह चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

    PM Kisan Yojana 16th Installment सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) शुरू किया है। इस योजना में सरकार किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए सालाना 6000 रुपये की राशि देते हैं। यह राशि किस्तों में दी जाती है। किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार था जो कि 28 फरवरी 2024 को किसानों के अकाउंट में आ जाएगी।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 27 Feb 2024 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    कल आ जाएगी किसान योजना की 16वीं किस्त

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) शुरू की है। इस स्कीम में किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।

    वर्तमान में किसान इस स्कीम की 16वीं किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। सरकार 28 फरवरी 2024 को किसानों के अकाउंट में योजना की 16वीं किस्त जारी करेगी।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 28 फरवरी से पहले जरूर निपटा लें ये काम, वरना अकाउंट में नहीं आएगी 16वीं किस्त की राशि

    क्या है पीएम किसान योजना

    पीएम किसान योजना में सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में दा जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। सरकार हर 4 महीने में एक किस्त जारी करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी। वहीं, कल 28 फरवरी 2024 (बुधवार) को सरकार 16वीं किस्त जारी करेगी।

    इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार 5 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। योजना की राशि डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में आ जाती है।

    अगर आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया है तो आपको एक बार अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में जरूर चेक कर लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 16 वीं किस्त की राशि कब आएगी अकाउंट में, किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

    कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

    • आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना है।
    • अब आप वहां फार्मर कॉर्नर को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद Beneficiary List को सेलेक्ट करें।
    • अब नया विंडो ओपन होगा। यहां आप राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना है।
    • इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।