Bharti Telecom ने Airtel की 2.75% हिस्सेदारी बेची; 8,433 करोड़ रुपये जुटाए
भारती एयरटेल लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी Bharti Telecom Limited ने संस्थागत निवेशकों को 2.75 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री की है।
नई दिल्ली, पीटीआइ। Bharti Telecom ने Bharti Airtel की 2.75 फीसद हिस्सेदारी सेकेंडरी मार्केट में संस्थागत निवेशकों को बेची है। इसके जरिए कंपनी ने 8,433 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। उल्लेखनीय है कि Bharti Telecom देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी Bharti Airtel की प्रमोटर कंपनी है। कंपनी ने कहा है कि इस सौदे से हासिल राशि का पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम के कर्जे के भुगतान के लिए किया जाएगा और इससे प्रमोटर होल्डिंग कंपनी को 'कर्जमुक्त कंपनी' बनाने में मदद मिलेगी।
(यह भी पढ़ेंः JioMart ने 200 शहरों में शुरू की डिलिवरी; Grofers, BigBasket को मिलेगी टक्कर)
Bharti Telecom ने जानकारी दी है कि इस सौदे के बाद भी Bharti Airtel में भारती समूह और सिंगटेल की 56.23 फीसद की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी। प्रमोटर कंपनी ने एयरेटल के शेयरों के सेकेंडरी ब्लॉक प्लेसमेंट के पूरा होने की घोषणा करते हुए कहा कि इश्यू को कई गुना अधिक का अभिदान मिला। उसने जानकारी दी है कि Bharti Airtel के इन संस्थागत निवेशकों में भारत, एशिया, यूरोप और अमेरिका की कंपनियां शामिल हैं।
कंपनी ने जानकारी दी है कि भारती एयरटेल लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी Bharti Telecom Limited ने संस्थागत निवेशकों को 2.75 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री की है।
उसने जानकारी दी है कि इस सौदे से भारती टेलीकॉम ने 8,433 करोड़ रुपये से अधिक (या करीब 1.15 अरब डॉलर) जुटाए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि कई मौजूदा एवं नए शेयरधारकों ने कंपनी में निवेश किया है।
Bharti Telecom Limited के कर्जमुक्त होने से भारती एयरटेल की क्रेडिट प्रोफाइल भी बेहतर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।