Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioMart ने 200 शहरों में शुरू की डिलिवरी; Grofers, BigBasket को मिलेगी टक्कर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:34 PM (IST)

    JioMart रिलायंस के ऑफलाइन ग्रॉसरी सप्लाई चेन का इस्तेमाल करते हुए लोगों तक सामान डिलिवर करेगी।

    JioMart ने 200 शहरों में शुरू की डिलिवरी; Grofers, BigBasket को मिलेगी टक्कर

    नई दिल्ली, पीटीआइ। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने JioMart ब्रांड के तहत अपने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिजनेस का विस्तार 200 शहरों में किया है। कंपनी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के साथ मैसुरु, बठिंडा और देहरादून जैसे छोटे शहरों में भी सर्विस दे रही है। Reliance Retail के ग्रॉसरी बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दामोदर मल्ल ने ट्वीट कर कहा है, ''JioMart अब 200 से अधिक शहरों में डिलिवरी कर रहा है।'' JioMart ने पिछले महीने मुंबई के आसपास के तीन इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्विस शुरू किया था।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः Fixed Deposit में निवेश के लिए न करें ज्‍यादा इंतजार, जल्‍द ही ब्‍याज में कटौती कर सकते हैं बैंक) 

    Credit Suisse ने कहा है, ''देशभर में JioMart को शुरु किए जाने से ग्राहकों को पहले से मौजूद कंपनियों (BigBasket, Grofers) का एक विकल्प मिलेगा। लोग स्टोर पर कम जा रहे हैं इस वजह से ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर में तेजी आई है।'' 

    रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अप्रैल में D-Mart की आमदनी में सालाना आधार पर 45 फीसद की कमी दर्ज की गई क्योंकि कंपनी के करीब 50 फीसद स्टोर बंद रहे या बहुत सीमित समय के लिए खुले। ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर से ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री में कमी को कुछ हद तक पाटा जा सकता है।  

    CLSA ने कहा है कि अभी JioMart रिलायंस के ऑफलाइन ग्रॉसरी सप्लाई चेन का इस्तेमाल करते हुए लोगों तक सामान डिलिवर करेगी। 

    (यह भी पढ़ेंः Zomato इस राज्‍य में कर रही शराब की होम डिलीवरी, जानिए कौन-कौन से शहर करेगी कवर)

    यूजर्स JioMart की वेबसाइट के जरिए ग्रॉसरी आइटम्स का आर्डर कर सकते हैं। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर फल, सब्जियां, डेयरी और बेक हुए सामान, दाल, स्नैक्स, ब्रांडेड भोजन, पेय पदार्थ और पर्सनल एवं होम केयर के सामान उपलब्ध हैं।

    CLSA ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से सामान ऑर्डर करते वक्त आपको डिलिवरी टाइमलाइन को लेकर कंपनी की ओर से कोई वादा नहीं किया जा रहा है लेकिन कंपनी का लक्ष्य दो दिन के भीतर सामान की डिलिवरी सुनिश्चित करना है।