Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato इस राज्‍य में कर रही शराब की होम डिलीवरी, जानिए कौन-कौन से शहर करेगी कवर

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:34 PM (IST)

    झारखंड के बाद ओडिशा में घर पर शराब पहुंचाई जाएगी। फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म Zomato राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से शराब की ऑनलाइन डिलेवरी शुरू कर रही है।

    Zomato इस राज्‍य में कर रही शराब की होम डिलीवरी, जानिए कौन-कौन से शहर करेगी कवर

    नई दिल्ली, पीटीआइ। झारखंड के बाद ओडिशा में घर पर शराब पहुंचाई जाएगी। फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म Zomato राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से शराब की ऑनलाइन डिलेवरी शुरू कर रही है। इसके बाद Zomato जल्द ही राउरकेला, बालासोर, बलांगीर, संबलपुर, बेरहामपुर और कटक जैसे ओडिशा के अन्य शहरों में ये सुविधा मुहैया कराएगी। Zomato ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा, 'हम ओडिशा में अपने यूजर्स की सेवा से खुश हैं जो अब किराने और खाद्य वितरण के अलावा शराब प्राप्त करने के लिए Zomato का उपयोग कर सकते हैं।'

    उन्होंने कहा कि कंपनी आबकारी विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का ख्याल रखते हुए ये सुविधा शुरू की जा सके।

    रंजन ने कहा, 'हम ओडिशा सरकार और ओडिशा में मादक पदार्थों के सुरक्षित और वितरण को सक्षम करने के लिए शराब खुदरा उद्योग के लिए आभारी हैं। हम आगे भी इस साझेदारी को एक साथ बनाने रखने की कोशिश करेंगे।'

    Zomato ने शराब की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कई सुरक्षा प्रक्रियाओं और जांच का दायरा बढ़ाया है। बयान में कहा गया है कि ऑर्डर देने के साथ ही उम्र की जांच भी होगी। यूजर्स को एक वैध आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा जिससे की उसे ऑर्डर मिल पाएगा, आर्डर देने के वक्त डिलीवरी पार्टनर द्वारा इस आईडी को सत्यापित किया जाएगा।

    Zomato ने कहा कि Zomato वाइन शॉप्स नाम की यह सेवा Zomato ऐप के होम पेज पर उपलब्ध होगी और यूजर्स को लिस्टेड खुदरा विक्रेताओं से किसी भी उत्पाद को खरीदने और इसे अपने वहां आर्डर करने की अनुमति देगी। गौरतलब है कि 21 मई को, Zomato और स्विगी ने रांची में शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी।