हैकर्स से बचकर रहें एक्सबॉक्स लाइव यूजर्स : माइक्रोसॉफ्ट
सोनी के वीडियोगेम प्लेस्टेशन के हैक होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक्सबॉक्स लाइव ऑनलाइन गेमिंग सíवस के यूजर्स को सावधान किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स से कहा है कि वे अपने निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर सावधान रहें। खास तौर पर 'मॉर्डन वारफेयर 2' गेम को लेकर कंपनी ने चेतावनी जारी की है। एक्सबॉक्स लाइव की व
वॉशिंगटन। सोनी के वीडियोगेम प्लेस्टेशन के हैक होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक्सबॉक्स लाइव ऑनलाइन गेमिंग सíवस के यूजर्स को सावधान किया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स से कहा है कि वे अपने निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर सावधान रहें। खास तौर पर 'मॉर्डन वारफेयर 2' गेम को लेकर कंपनी ने चेतावनी जारी की है।
एक्सबॉक्स लाइव की वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, 'हम समस्या से अवगत हैं और इसे सुलझाने पर काम कर रहे हैं। इसकी वजह से अपने यूजर्स को होने वाली परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं और धैर्य रखने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं।'
एक्सबॉक्स लाइव की मदद से ही यूजर्स एक्सबॉक्स 360 कंसोल का इस्तेमाल कर गेम व म्युजिक डाउनलोड और प्ले कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सोनी के प्लेस्टेशन नेटवर्क के हैक होने व हैकर्स द्वारा यूजर्स का डेटा चुराने के बाद कंपनी को इसे बंद करना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।