सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 महीने की तूफानी तेजी के बाद गिरे Axis Bank के शेयर, एक रिपोर्ट से मची निवेशकों में खलबली, समझिये ऐसा क्या हुआ

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 11:51 AM (IST)

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने एक्सिस बैंक के शेयरों पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उसने कहा है कि बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में रिकवरी मौजू ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत के 5वें सबसे बड़े बैंक के शेयरों में 16 दिसंबर को भारी गिरावट आ गई, और एक्सिस बैंक (AXIS Bank Shares) के शेयर 4 फीसदी तक लुढ़क गए। इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में यह गिरावट ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च की रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में रिकवरी मौजूदा Q3FY26 के बजाय Q4FY26 या Q1FY27 तक टल सकती है। ब्रोकरेज फर्म की इस रिपोर्ट के बाद सुबह एक्सिस बैंक के शेयर 1277 रुपये पर खुले और 4 प्रतिशत तक गिरकर 1231 रुपये का लो लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि एक्सिस बैंक के शेयरों में लगातार 3 महीने से अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी। सिटी रिसर्च ने एक्सिस बैंक के शेयरों के लिए अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग बनाए रखी है, और टारगेट प्राइस 1,285 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में इस शेयर में सिर्फ़ मामूली बढ़त की संभावना है।

    एक्सिस बैंक में गिरावट के अन्य कारण

    ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने कहा कि एक्सिस बैंक के कॉर्पोरेट लेंडिंग में बेहतर सुधार दिख रहा है, जबकि रिटेल सेगमेंट दबी हुई मांग के कारण रिकवर हो रहा है, हालांकि इसकी सस्टेनेबिलिटी पर नज़र रखने की ज़रूरत है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कार्ड स्ट्रेस कम हो रहा है, पर्सनल लोन स्थिर हो रहे हैं और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड MSMEs में स्ट्रेस के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

    एक्सिस बैंक के कारोबार में कहां है कमजोरी?

    सिटी रिसर्च ने कहा कि एक्सिस बैंक के ग्रॉस स्लिपेज की वजह से Q3 में एग्रीकल्चर सेगमेंट की CC/OD फैसिलिटीज़ में सीज़नल उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, हालांकि यह Q1 से कम गंभीर होगा।

    सिटी ने कहा कि अब उसे उम्मीद है कि NIMs Q3 FY26 (अक्टूबर-दिसंबर, 2025) के बजाय Q4 FY26 (जनवरी-मार्च, 2026) या Q1 FY27 (अप्रैल-जून, 2026) में सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाएंगे।

    एक्सिस बैंक शेयरों का अहम सपोर्ट क्या है?

    आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा कि 1200 रुपये के स्तर पर एक्सिस बैंक के शेयरों का मजबूत सपोर्ट है,जबकि 1260 रुपये पर अहम रेजिस्टेंस है। अगर यह शेयर 1260 रुपये के स्तर को ब्रेक करता है तो 1300 रुपये तक जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- जेनसोल इंजीनियरिंग ने निवेशकों को कर दिया बर्बाद, 98% गिरा शेयर; आपने तो नहीं खरीद लिया?

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें