Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों में घिरे Foxconn ने दी सफाई, कंपनी में महिला कर्मचारियों की संख्या भी बताई

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 11:58 AM (IST)

    Foxconn iPhone Plant भारत में iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन एक बार फिर से विवादों में घिरा है। कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि वह विवाहित महिलाओं को प्लांट में नौकरी नहीं दे रहा है। अब इसको लेकर फॉक्सकॉन ने बयान जारी किया। कंपनी ने बताया कि उसक प्लांट में लगभग 70 फीसदी महिला कर्मचारी है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Foxconn ने बताया प्लांट में कितनी है महिला कर्मचारी

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) असेंबली प्लांट का संचालन फॉक्सकॉन (Foxconn) करती है। अब यह कंपनी विवादों में घिर चुकी है। कंपनी पर आरोप लगाया कि वह विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं देती है। इस आरोप को लेकर कंपनी ने सफाई पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि फॉक्सकॉन ने सरकार को सूचित किया है कि उसके नए कर्मचारियों में से 25 फीसदी विवाहित महिलाएं हैं। कंपनी ने उनकी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह लिंग या धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं करता है।

    Foxconn ने दी सफाई

    सूत्रों के अनुसार Foxconn ने सरकार को बताया कि उनकी हाइरिंग पॉलिसी में ऐसा कोई शर्त नहीं हैं कि विवाहित महिला को हायर नहीं किया जाएगा। कंपनी ने बोला यह उन लोगों ने दावा किया होगा जिनकों काम पर नहीं रखा गया है। कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहां कि इस तरह की रिपोर्ट्स भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बदनाम करती है।

    सूत्रों में से एक ने कहा कि फॉक्सकॉन ने स्पष्ट किया था कि उसके नवीनतम नियुक्तियों में से 25 प्रतिशत विवाहित महिलाएं हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनी में कुल महिलाओं में से लगभग एक तिहाई विवाहित हैं।

    वर्तमान में फॉक्सकॉन फैक्ट्री में लगभग 70 फीसदी महिलाएं और 30 प्रतिशत पुरुष हैं। आपको बता दें कि देश में महिला रोजगार के लिए यह सबसे बड़ी फैक्ट्री है। इस प्लांट में लगभग 45,000 श्रमिक हैं।

    यह भी पढ़े- PF Balance Check: ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं जरूरत! घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

    एक्शन में आई सरकार

    फॉक्सकॉन पर आरोप लगने के बाद सरकार एक्शन में आई। श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने बुधवार तमिलनाडु श्रम विभाग (Tamil Nadu Labour Department) से रिपोर्ट मांगी है।

    मंत्रालय ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन इंडिया ऐप्पल आईफोन प्लांट में विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं दे रहा है। इस मुद्दे पर जल्द से जल्द तमिलनाडु श्रम विभाग को रिपोर्ट देनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Debt Fund में निवेश के लिए ये टाइम है बेस्ट, आने वाले सालों में कितना मिलेगा रिटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल