Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF Balance Check: ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं जरूरत! घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 08:00 AM (IST)

    नौकरी करने वाले हर दूसरे व्यक्ति की सैलरी से पीएफ का पैसा कटता है। हर महीने सैलरी से काटी गई यह राशि थोड़ा-थोड़ा कर एक बड़ी रकम बन जाती है। ऐसे में हर व्यक्ति यह जानने की इच्छा रखता है कि उसके पीएफ में कितनी राशि इकट्ठा हो चुकी है। अगर आप भी अपने पीएफ बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो उमंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    PF Balance घर बैठे कैसे करें चेक, ये है सबसे आसान तरीका

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ में जाता है। हर महीने की सैलरी से काटा गया यह हिस्सा थोड़ा-थोड़ा कर एक बड़ी राशि बन जाती है।

    वर्षों से नौकरी कर रहे हैं और पीएफ भी कटता है तो आपके मन में भी इस पैसे को लेकर ख्याल आता होगा।

    क्या आप जानते हैं, आप पीएफ बैलेंस को लेकर घर बैठे ही अपडेट पा सकते हैं। इसके लिए ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं होगी। आप स्मार्टफोन की मदद से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

    उमंग ऐप से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

    पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में उमंग ऐप के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-

    घर बैठे ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

    • सबसे पहले फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा।
    • अब ऐप इस्तेमाल करने के लिए अपनी भाषा को चुनना होगा।
    • अब सेटअप प्रॉसेस के लिए कन्टीन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
    • अब अपने मोबाइल नंबर की डिटेल्स एंटर कर वेरिफाई करना होगा।
    • एक बार अपने फोन नंबर को रजिस्टर करवा लेते हैं तो आसानी से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ऐप पर जैसे गी सर्च बार पर क्लिक करते हैं यहां EPFO और View Passbook का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
    • व्यू पासबुक पर क्लिक करते हैं तो UAN की जानकारी देनी होगी।
    • अब Get OTP पर क्लिक करने के बाद फोन पर आया OTP एंटर करना होगा।
    • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद यूएएन के साथ अलग-अलग संस्थान के अकांउट को चेक कर सकते हैं।
    • किसी एक संस्थान को सेलेक्ट करने पर इस में मौजूद पीएफ बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UAN Card Download: यूएएन कार्ड कैसे करें डाउनलोड, चेक करें आसान प्रॉसेस