Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airfare increase: इस दिवाली घर जाना पड़ेगा महंगा, एयरलाइन कंपनियों ने लगभग चार गुना बढ़ाए टिकटों के दाम

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 05:02 PM (IST)

    Airfare increase in Festive Season हवाई कंपनियों की ओर से दिवाली छठ पूजा और उसके आसपास की तारीखों की टिकटों की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। इसके बाद लोगों को हवाई मार्ग से अपने घर जाने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे।

    Hero Image
    Airline companies increase airfare in Festive Season

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अक्टूबर के महीने में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे अहम त्योहार पड़ने वाले हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों का रुख करते हैं। वहीं, एयरलाइन कंपनियां भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती हैं। ऐसे में त्योहारों के नजदीक वाली तारीखों पर एयरलाइन कंपनियां ने टिकटों के दामों को बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई रूट्स पर टिकटों के दामों में 20 से लेकर 30 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। इसके अलावा अधिक व्यस्त रहने वाले रूट्स पर किराये में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में यात्रियों को घर जाने के लिए पहले के मुकाबले अधिक किराये का भुगतान करना होगा।

    त्योहारी सीजन में मांग बढ़ी

    सबसे ज्यादा हवाई किराये में इजाफा दिवाली और इसके आसपास की तारीखों में मिल रहा है। ट्रेवल पोर्टल्स भी पहले के मुकाबले बुकिंग की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। अधिक मांग बड़े मेट्रो शहरों से संख्या में उड़ने वाली फ्लाइट्स की हैं।

    हवाई सफर लगभग 400 प्रतिशत महंगा

    अगर आप बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको 400 प्रतिशत तक अधिक किराया चुकाना पड़ सकता है। 22 अक्टूबर,2022 का दिल्ली से पटना तक का हवाई किराया 15,758 रुपये चल रहा है, जबकि इसी रूट पर 4 अक्टूबर का किराया 4,379 रुपये है। 23 अक्टूबर,2022 को इसी मार्ग पर किराया 11,990 रुपये है।

    22 अक्टूबर,2022 को मुंबई से पटना तक हवाई किराया 19,751 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि 4 अक्टूबर, 2022 को 5799 रुपये है। 22 अक्टूबर,2022 को हैदराबाद से पटना तक हवाई किराया 16,132 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि 4 अक्टूबर, 2022 को 7,500 रुपये है।

    इसके आलावा 22 अक्टूबर,2022 को दिल्ली से चेन्नई जाने का किराया 7949 रुपये चल रहा है, जो कि 4 अक्टूबर,2022 को 6,165 रुपये है। वहीं, 22 अक्टूबर,2022 को हैदराबाद से लखनऊ का किराया 12,849 रुपये चल रहा है, जो कि 4 अक्टूबर को 6,232 रुपये है।

    ये भी पढ़ें-

    Chinese Goods in India: चीन से आने वाले सामान पर एक्शन मोड में सरकार, अब इस चीनी प्रोडक्ट की होगी जांच

    Tulsi Tanti के निधन के बाद धड़ाम हुआ Suzlon Energy का शेयर, 11 अक्टूबर को आने वाला है राइट्स इशू