Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Rebranding: इन बदलावों के साथ एयर इंडिया ने पेश किया नया लोगो, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 08:02 PM (IST)

    Tata समर्थित Air India ने अपनी परिवर्तन यात्रा के तहत आज यानी गुरुवार को नई Brand Identity का अनावरण किया। कंपनी ने इस दौरान अपना नया लोगो भी पेश किया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अनुसार नया लोगो उनकी साहसिक दृष्टि असीमित संभावनाओं प्रगतिशीलता और आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करता है। इसे लाल और बैंगनी रंग के साथ डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    Air India introduces new brand identity with changed logo

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata समर्थित Air India ने अपनी परिवर्तन यात्रा के तहत आज यानी गुरुवार को नई Brand Identity का अनावरण किया। कंपनी ने इस दौरान अपना नया लोगो भी पेश किया है।

    टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अनुसार नया लोगो उनकी साहसिक दृष्टि, असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करता है। इसे लाल और बैंगनी रंग के साथ डिजाइन किया गया है।

    Air India के लोगो में हुए ये बदलाव 

    जनवरी 2022 में टाटा संस द्वारा पूरी तरह से अधिग्रहण किए जाने के बाद, एयर इंडिया ने यह रीब्रांडिंग की है। ब्रांड को प्रमोट करने का जिम्मा मैककैन वर्कग्रुप इंडिया को मिला है। एयर इंडिया की सबसे हालिया कार्रवाई सीईओ कैंपबेल विल्सन द्वारा हाल ही में कहे जाने के बाद आई है कि एयरलाइन रीब्रांडिंग प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कई नई सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'महाराजा' का क्या होगा?

    चन्द्रशेखरन ने कहा कि हम सभी मानव संसाधन पहलुओं को उन्नत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारे बेड़े को बहुत काम करने की आवश्यकता है, जबकि हमने बड़ी संख्या में विमानों का ऑर्डर दिया है। उन्होने आगे कहा कि हमें अपने वर्तमान बेड़े को नवीनीकृत करना होगा और स्वीकार्य स्तर पर लाना होगा।

    दूसरी ओर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, हम भारत की प्रमुख एयरलाइन की भूमिका की फिर से कल्पना करने के लिए संपूर्ण परिवर्तन के दौर में हैं। सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, प्रतिष्ठित 'महाराजा', जिसने दशकों तक एयर इंडिया के शुभंकर के रूप में काम किया, "जीवित रहेगा" और "भविष्य में एयरलाइन की यात्रा का हिस्सा बना रहेगा"।

    Vistara और Air India का हो सकता है विलय 

    कई मीडिया सूत्रों के मुताबिक, विस्तारा और एयर इंडिया का विलय होने की संभावना है, क्योंकि वे दोनों टाटा समूह का ही हिस्सा हैं। इस साल एयर इंडिया का इरादा 900 पायलट और 4,200 केबिन स्टाफ सदस्यों को जोड़ने का है। टाटा समूह द्वारा समर्थित एयरलाइन के अनुसार, इसकी योजना कंपनी में लेबर शॉर्टफॉल को कम करने की है।