Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India अपने नेटवर्क में जोड़ रहा 500 नए विमान, 1000 से ज्यादा पदों पर करेगा भर्ती

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 02:02 PM (IST)

    टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपने नेटवर्क में 500 नए विमानों को जोड़ने जा रहा है। नए विमानों के लिए कंपनी ने 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानकारी दी है। यह भर्तियां पायलेट ट्रेनर के पदों के लिए की जा रही हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Air India to hire more than 1000 pilots Expanding Its Network, Pic Courtesy- Jagran file

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया आने वाले समय में करीब 1000 से ज्यादा पदों पर नई भर्ती करेगी। अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए कंपनी को पायलट और ट्रेनर्स जैसे पदों पर करीब 1000 से अधिक योग्य लोगों की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, एयर इंडिया के पास वर्तमान में 1,800 से अधिक पायलट हैं। एयरलाइन ने बोइंग और एयरबस के साथ 470 विमानों के ऑर्डर दिए हैं। इनमें जिसमें चौड़े आकार के विमान भी शामिल हैं।

    नेटवर्क में जुड़ रहें हैं नए विमान

    नए एयरबस फर्म ऑर्डर में A320/321 नियो/XLR विमानों की संख्या 210 रखी गई है। वहीं दूसरी ओर A350-900/1000 विमानों की संख्या 40 रखी गई है।

    बोइंग फर्म के ऑर्डर में 737-मैक्स की संख्या 190, 787 की संख्या 20 और 777 की संख्या 10 शामिल हैं।

    नई भर्ती की जानकारी दे रही कंपनी

    कंपनी ने गुरुवार को नई भर्तियों की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन 1000 से अधिक पदों पर पायलटों की भर्ती की योजना बना रहा है। कंपनी ने कहा कि, "हम पायलेटों, फर्स्ट ऑफिसर के साथ-साथ ट्रेनर्स की भर्ती पेश कर रहे हैं। नई भर्तियां A320, B777, B787 और B737 के लिए की जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपने नेटवर्क में 500 से ज्यादा विमानों को शामिल करने जा रहा है।

    मालूम हो कि हाल ही में एयर इंडिया के पायलटों ने अपने वेतन ढांचे और सेवा शर्तों में बदलाव को लेकर एयरलाइन के ताजा फैसले पर चिंता जताई है। दरअसल 17 अप्रैल को, एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए एक संशोधित मुआवजे की संरचना शुरू की, जिसे दो पायलट यूनियनों - इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट गिल्ड (IPG) द्वारा खारिज कर दिया गया है।

    टाटा ग्रुप कर रहा एयरलाइन का विलय

    बता दें टाटा ग्रुप के तहत चार एयरलाइन एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कन्नेक्ट और विस्तारा काम करती हैं। टाटा ग्रुप एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कन्नेक्ट के विलय की तैयारियों में है। इसके अलावा, विस्तारा और एयर इंडिया का भी विलय किया जा रहा है।