भारत से अमेरिका तक अहमदाबाद विमान हादसे का असर, बुरी तरह गिरे Boeing समेत इन एविएशन कंपनियों के शेयर
Boeing Shares Crash अहमदाबाद में बोइंग 787-8 एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। इस विमान को बनाने वाली कंपनी बोइंग के शेयर भी गिरे हैं। बोइंग के साथ इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में गिरावट देखी गई।

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में बोइंग 787-8 एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस दुर्घटना का असर भारत से लेकर अमेरिका के शेयर बाजार पर दिखा। खासकर बोइंग के शेयरों में। अमेरिकी शेयर बाजार में बोइंग के शेयरों (Boeing share crash) में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई। दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर कंपनी के शेयर 8% से अधिक की गिरावट (प्री-मार्केट) के साथ लगभग 197 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
बोइंग के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। इससे पहले बुधवार को बोइंग का शेयर 0.8 प्रतिशत गिरकर 214 डॉलर पर बंद हुआ। लगातार 3 दिनों से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, पिछले तीन महीनों से शेयर में तेजी का रुख रहा है और इस दौरान इसमें 24% की तेजी भी आई है।
विमान हादसे पर आया कंपनी का बयान
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे (Ahmedabad flight accident impact) के बाद बोइंग के शेयरों में गिरावट देखी गई। हादसे पर कंपनी का बयान भी सामने आया। बोइंग की ओर से कहा गया कि उसे अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की शुरुआती खबरों की जानकारी है और वह और इसका विवरण जुटाने की कोशिश कर रही है। बोइंग ने एक बयान में कहा, "हमें शुरुआती खबरों की जानकारी है और हम और जानकारी जुटा रहे हैं।"
16 जून से 22 जून तक पेरिस एयर शो का आयोजन होना है। इसमें बोइंग और उसकी प्रतिद्वंद्वी एयरबस अपने विमानों को प्रदर्शित करेंगे और एयरलाइनों से ऑर्डर हासिल करने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले Boeing 787-8 Air India के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कंपनी की छवि कहीं न कहीं खराब हुई है।
पिछले 6 साल से बोइंग मुश्किलों का सामना कर रही है। 2018 में लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद जावा सागर में हादसे का शिकार हुआ था। इसमें 189 लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना के पांच महीने बाद, 2019 में इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान अदीस अबाबा, इथियोपिया से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी।
इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में भी गिरावट
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास विमान दुर्घटना के बाद भारतीय एयरलाइन कंपनियों के शेयरों (Aviation companies stock fall) में भी गिरावट देखी गई। करीब 2 बजे इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों गिरावट देखी गई। इंडिगो के शेयर 3.32 फीसदी यानी 187 रुपये गिरकर 5,444 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं, स्पाइसजेट के शेयर 1.78 फीसदी यानी 0.81 अंक गिरकर 44.68 के स्तर पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।