Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aeroflex Industries के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉस, पहले दिन करीब 6 गुना सब्सक्राइब

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 06:16 PM (IST)

    Aeroflex Industries IPO आज एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। सुबह से ही निवेशकों ने इस आईपीओ में भरपूर दिलचस्पी दिखाई है। पहले ही दिन कंपनी का आईपीओ 6.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त 2023 तक निवेशकों के लिए खुला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के लिए भी प्रस्ताव दिया है।

    Hero Image
    Aeroflex Industries के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉस

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) का आईपीओ निवेशकों के लिए खोल गया है। निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ में भरपूर दिलचस्पी दिखाई है। आज पहले ही दिन कंपनी का आईपीओ 6.69 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 2,32,17,667 शेयरों के मुकाबले 15,52,35,730 शेयरों के लिए बोलियां मिली है।

    आपको बता दें कि आज सुबह बीएसई के डाटा के मुताबिक 11:35 बजे तक आईपीओ में पेश किए गए 2.32 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.33 शेयरों के लिए बोलियां आ चुकी थी। कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का एक लॉट साइज 4,550 शेयरों का है। कोई भी निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा कोई भी निवेशक ज्यादा से ज्यादा 35 लॉट्स के लिए आवेदन कर सकता है।

    किसने कितना किया सब्सक्राइब

    आपको बता दें कि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी से कंपनी के आईपीओ को 14.05 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 6.67 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 1.17 गुना अभिदान मिला।

    कंपनी का आईपीओ

    एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्री मे 162 करोड़ रुपये  का फ्रेश इश्यू जारी किया है। इसमें कंपनी ने 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए रखा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। बीते दिन यानी सोमवार को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था। कंपनी ने  एंकर निवेशकों से करीब 104 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी इस आईपीओ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा वह  निश्चित राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अकार्बनिक विकास के लिए अधिग्रहण के लिए करेगी। कंपनी ने शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने के लिए भी प्रस्ताव दिया है। आपको बता दें कि पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस ऑफर के प्रबंधक है।