Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है Vishnu Prakash R Punglia Ltd का IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड

    IPO शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। इस हफ्ते विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। निवेशकों के लिए .ह आईपीओ 24 अगस्त से 28 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये तक निर्धारित किया है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारी के लिए शेयरों को सुरक्षित भी रखा गया है।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है Vishnu Prakash R Punglia Ltd का IPO

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस हफ्ते बाजार में विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Ltd) का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने बताया कि वह निवेशकों के लिए 309 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये तक तय किया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 28 अगस्त को बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड एक इंजीनियरिंग और ईपीसी कंपनी है। आइए कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का आईपीओ

    कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त से 28 अगस्त तक खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 3.12 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को जारी करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल मौजूद नहीं होगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी आरक्षण किया है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत उपकरण खरीदने के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इसका इस्तेमाल करेगी।

    आईपीओ से मूल्य दायरे के निचले स्तर पर 293.28 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर 308.88 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 150 शेयर को खरीद सकते हैं। कंपनी का करीब 9 राज्यों में प्रोजेक्ट चल रहा है। कंपनी ने केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के डिजाइन और निर्माण किये हैं। यह कंपनी जोधपुर में स्थित है।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का राजस्व भी बढ़ गया है। कंपनी ने जानकारी दी की उसका राजस्व 1168.40 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक साल पहले की अवधि में  785.61 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि 15 जुलाई, 2023 तक कंपनी का ऑर्डर बुक लगभग 3,800 करोड़ रुपये था।

    चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।