Concord Biotech के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन करीब 25 गुना हुआ सब्सक्राइब
IPO कॉनकॉर्ड बायोटेक की सार्वजनिक प्रारंभिक पेशकश (आईपीओ) जो पिछले हफ्ते 3 अगस्त को खुला था। आज यानी 8 अगस्त को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। आज कंपनी के आईपीओ को 24.86 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी रुका नहीं है। इस हफ्ते कई कंपनी के आईपीओ खुले हैं। वहीं, आज बाजार में कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का आखिरी दिन था। आज आखिरी दिन 24.86 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ।
कितने शेयरों के लिए मिली बोलियां?
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1,550.59 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,46,50,957 शेयरों के मुकाबले 36,42,83,240 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और जेफ़रीज़ इंडिया इस ऑफर के प्रबंधक थे।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने ऑफर हिस्से को 67.67 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 16.99 गुना और खुदरा निवेशकों (RII) ने इस ऑफर को 3.78 गुना सब्सक्राइब किया।
क्या था ऑफर?
कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 3 अगस्त से 8 अगस्त तक के लिए खुला था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 20,925,652 इक्विटी शेयरों को जारी किया है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर तय की है। रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।