Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yatharth Hospital IPO: फ्लैट लिस्टिंग के बाद 10 प्रतिशत चढ़ा यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर, निवेशकों हुआ इतना फायदा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 11:18 AM (IST)

    Yatharth Hospital Share Price यथार्थ हॉस्पिटल काे शेयर की बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई। हालांकि बाद में शेयर की कीमत में तेजी आई और यह करीब 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। 11 बजे तक शेयर एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 300 के मुकाबले 331.70 पर कारोबार कर रहा था। यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ करीब 37 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    Hero Image
    Yatharth Hospital IPO लगभग फ्लैट लिस्ट हुआ।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। शेयर ने धीमी शुरुआत की और अपने इशू प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले एनएसई पर 306.10 रुपये प्रति शेयर खुला। वहीं, बीएसई पर शेयर एक प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 304 पर खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्ट होने के बाद 10 प्रतिशत चढ़ा शेयर

    यथार्थ आईपीओ की लिस्टिंग बेशक फ्लैट हुई, लेकन लिस्ट होने के कुछ देर बाद ही इसके शेयर में तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे शेयर 10.47 प्रतिशत चढ़कर 331.70 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अब तक के कारोबार में शेयर ने 343.10 के उच्चतम स्तर और 300 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ। ऐसे में 11 बजे तक शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को करीब 31.70 रुपये प्रति शेयर का फायदा हो रहा है। 

    37 गुना सब्सक्राइब हुआ था यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ

    यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ 37 गुना सब्सक्राब हुआ था। क्यूआईबी के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 86.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, एनआईआई के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 38.62 गुना सब्सक्रिप्शन और रिटेल निवेशकों के लिए रखे गए कोटे को 8.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ का 50 प्रतिशत क्यूआईबी, 15 प्रतिशत एनआईआई और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था।

    यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का इश्यू साइज 686.55 करोड़ रुपये का है। इसका फ्रैश इश्यू 490 करोड़ रुपये और 65.51 लाख शेयरों का ओएफएस था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 285- 300 रुपये प्रति शेयर था।

    वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यथार्थ हॉस्पिटल की आय 520.29 करोड़ रुपये रही थी, जो कि पिछले साल समान अवधि में 228.67 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी को 65.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि पिछले साल 19.58 करोड़ रुपये था।