Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Share Price: अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी, एंटरप्राइजेज में लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 11:50 AM (IST)

    Adani Group Share Price अडानी ग्रुप के शेयरों में आज खरीददारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज अडानी ट्रांसमिशन अडानी पोर्ट अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Adani Group Share Price: AEL hit upper circuit

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Share Price: अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखा जा रहा है। ग्रुप के कुछ शेयर 20 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक चढ़े हुए हैं। हालांकि, कुछ शेयरों में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। तेजी वाले शेयरों में ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। वहीं, अडानी टोटल गैस और अडानी पावर में गिरावट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 प्रतिशत तक चढ़ा अडानी एंटरप्राइजेज

    अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज शुरुआती कारोबार से ही तेजी का रुझान देखा जा रहा है। शेयर में एक समय 20 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया था और दाम 1962.70 तक पहुंच गया था। खबर लिखे जाने तक शेयर में तेजी बनी हुई थी और 13.42 प्रतिशत बढ़कर 1,785.40 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन 4.99 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ है। अडानी पोर्ट 7.43 प्रतिशत और अडानी ग्रीन 2.32 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

    इन शेयरों में गिरावट

    अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक अडानी पावर 3.37 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस 5.00 प्रतिशत नीचे था।

    अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़ा

    कल शाम को अडानी ट्रांसमिशन ने दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए थे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 478.15 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय भी 15.8 प्रतिशत बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गई है।

    अडानी छुडाए गिरवी शेयर

    कल अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा था कि प्रमोटर्स ने अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है। इसमें अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के कुल 16.82 करोड़ शेयर या कंपनी की कुल शेयरों का 12 प्रतिशत, अडानी ग्रीन के 2.75 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत और अडानी ट्रांसमिशन के 1.17 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 प्रतिशत शामिल था।

    ये भी पढ़ें-

    गिरवी शेयरों को मैच्योरिटी से पहले छुड़ाएगा Adani Group, एक अरब डॉलर से अधिक की प्री पेमेंट का किया ऐलान

    भारत को धड़ल्ले से कच्चे तेल का निर्यात कर रहा रूस, ऑयल कंपनियों को डिस्काउंट रेट पर क्रूड की सप्लाई