Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Adani Group का रेलवे में नया निवेश, Trainman में खरीदी करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 05:50 PM (IST)

    ट्रैवल के क्षेत्र में ट्रेनमैन में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अदाणी समूह का यह दूसरा निवेश है। आज स्टॉक एक्सचेंज के फाइलिंग में अदाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसईपीएल में 3.56 करोड़ रुपये में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। जानिए क्या है ट्रेनमैन और यात्रियों को किसी प्रकार की मिलती है सुविधाएं। पढ़िए क्या है पूरी खबर

    Hero Image
    Adani Group bought about 30 percent stake in Trainman

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अरबपति गौतम अदाणी के समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (Start Enterprises Pvt Ltd) में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन (Trainman) का मालिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.5 करोड़ की हुई डील

    अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Adani Digital Labs Pvt Ltd) ने एसईपीएल में 3.56 करोड़ रुपये में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

    ट्रैवल के क्षेत्र में अदाणी समूह का दूसरा निवेश

    ट्रेनमैन यात्रा बुकिंग और सूचना क्षेत्र में अदानी समूह का दूसरा निवेश है। अक्टूबर 2021 में, अदानी एंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर फ्लिपकार्ट की क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड (Cleartrip Pvt Ltd) में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी थी।

    SEPL का कितना है टर्नओवर?

    SEPL का वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में 4.51 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ था। पिछले महीने, अदाणी एंटरप्राइजेज ने एसईपीएल को "एक ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग और सूचना मंच" के रूप में वर्णित किया था, शनिवार को उसने कंपनी को "ई-कॉमर्स और वेबसाइट विकास" में से एक के रूप में वर्णित किया।

    ट्रेनमैन का आईआरसीटीसी पर कितना है प्रभाव?

    आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख आरक्षित टिकट बुक होते हैं। इनमें से लगभग 81 फीसदी ई-टिकट होते हैं जो आईआरसीटीसी के जरिए ही बुक किए जाते हैं।

    ट्रेनमैन, आईआरसीटीसी का बी2सी भागीदार होने के नाते कुल आरक्षित टिकटिंग में सिर्फ 0.13 प्रतिशत का योगदान देता है।

    जानिए ट्रेनमैन को

    साल 2011 में विनीत चिरानिया और करण कुमार ने ट्रेनमैन को शुरू किया था जो एक भारतीय यात्रा बुकिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए यात्री अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं, अपनी वेटिंग टिकट के स्टेट और कन्फर्म होने की संभावना को भी देख सकते हैं।

    इसके अलावा इस ऐप से यात्री सीट की उपलब्धता, ट्रेन के चलने की स्थिति, समय सारणी, कोच की स्थिति, किराया कैलकुलेटर आदि पर वास्तविक समय अपडेट भी पा सकते हैं।